शूट‍ पर नहीं पहुंचा एक्टर, फ्लैट का दरवाजा तोड़कर देखा तो म‍िली बॉडी, सदमे में परिवार

4 1 3
Read Time5 Minute, 17 Second

TV Actor Yogesh Mahajan Died: एंटरटेनमेंट की दुनिया से बेहद दुखद खबर सामने आई है. हिंदी टीवी सीरियल्स और मराठी फिल्मों में काम करने वाले फेमस एक्टर योगेश महाजन का बीते दिन (19 जनवरी) को निधन हो गया है. एक्टर की मौतहार्ट अटैकआने से हुई है. योगेश के यूं अचानक चले जाने से हर कोई शॉक में है और नम आंखों से उन्हें याद कर रहा है.

कैसे हुई एक्टर की मौत?

जानकारी के मुताबिक, एक्टर की मौत उनके फ्लैट में हुई है, जो सेट परिसर में ही है. वो जब शूटिंग के लिए नहीं आए तो क्रू मेंबर्स ने उनके फ्लैट के अंदर जाकर देखा. दरवाजा नहीं खुला तो तोड़कर अंदर घुसे. तब देखा किया वोअपने फ्लैट में मृत पाए गए. हालांकि, एक्टर को अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन अस्पताल में डॉक्टर्स ने भी उन्हें मृत घोषित कर दिया था और उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया.

इंडिया टुडे संग बातचीत में एक्टर की मौत को उनकी को-स्टार आकांक्षा रावत ने कफंर्म किया है. योगेश के बारे में एक्ट्रेस बोलीं- वो बहुत ही जिंदादिल इंसान थे. उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी बहुत अच्छा था. हम एक साल से भी ज्यादा समय से साथ में शूटिंग कर रहे हैं. इस समय हम सभी सदमे में हैं.

Advertisement

बेटे-पत्नी को छोड़ गए योगेश

बता दें कि योगेश का सात साल का बेटा भी है. एक्टर के निधन से उनकी पत्नी टूट गई हैं साथ उनकेनन्हे बेटे के सिर से भी पिता का साया उठ गया है.

आज हुआ अंतिम संस्कार

योगेश का अंतिम संस्कार आज 20 जनवरी 2025 को सुबह 11 बजे गोरारी-2 श्मशान भूमि प्रगति हाई स्कूल के पास बोरिवली वेस्ट मुंबई में हुआ है.

टैलेंटेड स्टार थे योगेश

रिपोर्ट्स की मानें तो योगेश का जन्म सितंबर 1976 में एक किसान परिवार में हुआ था. इंडस्ट्री में उन्होंने किसी गॉडफादर के बिना ही अपनी पहचान बनाई थी.मौत के वक्त वो हिंदी टीवी सीरियल 'शिव शक्ति-तप, त्याग, तांडव' में काम कर रहे थे. इस शो में वोशुक्राचार्य की भूमिका निभा रहे थे.

उन्होंने मराठी इंडस्ट्री में भी काम किया था. उन्होंने 'मुंबईचे शहाणे', 'समसारची माया' जैसी कई मराठी फिल्मों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी. एक्टर के यूं अचानक चले जाने से फैंस सदमे में हैं औरउन्हें याद कर रहे हैं.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने लिया अंगदान का संकल्प

News Flash 20 जनवरी 2025

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने लिया अंगदान का संकल्प

Subscribe US Now