ट्रंप की ताजपोशी पर क्या सोचता है अमेरिका का भारतीय समुदाय? वॉशिंगटन डीसी से अंजना ओम कश्यप की रिपोर्ट

<

4 1 4
Read Time5 Minute, 17 Second

डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. इसे लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. इस बीच ट्रंप के एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति बनने को लेकर अमेरिका में रह रहा भारतीय समुदाय क्या सोच रहा है? इसे लेकर आज तक ने अमेरिका में ग्राउंड रिपोर्ट पर जाकर जाना कि भारतीय मूल का समुदाय ट्रंप को लेकर क्या सोचता है?

ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के भारतीय अमेरिकी समुदाय के लिए क्या मायने हैं? इस सवाल के जवाब में लंबे समय से अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के एक शख्स ने बताया कि हमारे ख्याल से आज हिंदू जाग गया है और हिंदुओं ने ट्रंप को वोट किया है. अमेरिका की अर्थव्यवस्था पर भारत के डॉक्टर, इंजीनियर और आईटी प्रोफेशनल का बहुत योगदान रहा है. हम चाहते हैं कि भारत और अमेरिका के संबंध अच्छे बने रहे.

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया था. उन्होंने हिंदुओं पर हमले की निंदा की थी. आज तक के इस सवाल के जवाब में अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के एक अमेरिकी नागरिक ने बताया कि ट्रंप ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर स्पष्ट कहा था कि यह गलत है. उन्होंने कहा था कि आई लव हिंदू. अमेरिका में कई हिंदू संस्थाओं ने ट्रंप को वोट भी दिया है.

Advertisement

एक अन्य भारतीय अमेरिकी शख्स ने बताया कि ट्रंप एक बिजनेसमैन हैं. वह बिजनेस अच्छी तरह समझते हैं इसलिए वह भारत के साथ अपने अमेरिका के रिश्तों को भी तवज्जो देते हैं. अगर अमेरिका की इकोनॉमी ग्रो करेगी तो इससे भारत की अर्थव्यवस्था भी ग्रो करेगी. भारत की युवा पीढ़ी जो आईटी प्रोफेशनल हैं, उन के लिए ये अच्छा अवसर है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

साहित्य तक बुक कैफे टॉप 10- नए कथाकारों की धमक से समृद्ध रहा वर्ष 2024; हिंदी के 10 श्रेष्ठ उपन्यास हैं ये

<

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now