भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है, जहां वो मेजबान टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में व्यस्त है. यह टेस्टसीरीज बराबरी पर है. अब दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG)में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया.
कोहली और कोंस्टास के बीच हुई झड़प
मुकाबले के पहले सेशन में ही बवाल देखने को मिला, जिसके केंद्र में सैम कोंस्टास और विराट कोहली रहे. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 10वें ओवर के बाद यह पूरा बवाल हुआ. सैम कोंस्टास को कोहली ने उस समय कंधा मारा, जब वह भारतीय खिलाड़ी के पास से गुजर रहे थे. कोंस्टास को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने भी कोहली से कुछ कहा. अंपायर और ऑस्ट्रेलियाई ओपनरउस्मान ख्वाजा ने किसी तरह मामले कोशांत कराया.
अब इस व्यवहार के चलते कोहली और कोंस्टास पर एक्शन भी लिया जासकता है क्योंकि यह आईसीसी की आचार संहिता के खिलाफ था. हालांकि इसके लिए मैदानी अंपायरों को ऐसे किसी भी खिलाड़ी की रिपोर्ट करनी होती है, जिसके बारें में अंपायर्स को लगता है कि उस खिलाड़ी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है. फिर अंपायर्सके रिपोर्ट करने के बाद मैच रेफरी अंतिम निर्णय लेता है.
यदि अंपायर और मैच रेफरी इस निष्कर्ष पर पहुंचते हैं कि विराट कोहली ने जानझूकर सैम कोंस्टास से कंधा टकराया था, तो उन्हें आईसीसी से कड़ी सजा मिल सकती है. कोंस्टास को भी सजा मिल सकती है, जिन्होंने विराट को कुछ शब्द कहे. उस वाकये से कुछ देर पहले कोंस्टास को सिराज से भी उलझते देखा गया था.
मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के लॉ 42.1 के अनुसारअनुसार किसी दूसरेखिलाड़ी के साथ अनुचित और जानबूझकर शारीरिक संपर्क बनाना लेवल-2 का अपराध माना जाता है.
लेवल- 2 के अपराधों के लिए 3 से 4 डिमेरिट अंकोंका दंड है, जिसके अनुरूप सजा इस प्रकार है:
3 डिमेरिट अंक के लिए 50% से 100% मैच फीस जुर्माना या 1 सस्पेंशन पॉइंट.
4 डिमेरिट अंक के लिए 2सस्पेंशन पॉइंट्स.
कोहली पर लग सकता हैबैन, कोंस्टास को भी होगी सजा?
अगर मैच रेफरी विराटकोहली को चार डिमेरिट अंक देते हैं, तो कोहली को एक टेस्ट या दो व्हाइट बॉल मैचों के लिए निलंबित कर दिया जाएगा. इसका मतलब है कि कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 3 जनवरी से शुरू होने वाले पांचवें टेस्ट से बाहर रहना होगा. हालांकि, भारतीय टीम मैनजेंट या कोहली खुद किसी भी प्रतिबंध के खिलाफ अपील कर सकते हैं. डिमेरिट पॉइंट्सखिलाड़ी के रिकॉर्ड में दो सालों तक रहेंगे.
विराट कोहली को 2019 के बाद से कोई डिमेरिट अंक नहीं मिला है. बता दें कि अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे 19 साल के कोंस्टास ने बल्ले से प्रभावित किया. कोस्टास ने पहली पारी में 65 गेंदों पर 60 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और दो छक्के शामिल रहे. कोंस्टास को रवींद्र जडेजा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.
भारत की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी,रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर,आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग-11: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.