अजरबैजान एयरलाइंस का विमान बुधवार को क्रैश हो गया था. इस हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई. लेकिन विमान क्रैश कैसे हुआ, इसे लेकर कई थ्योरीज सामने आ रही हैं. रूस के अटैक से लेकर जीपीएस जैमिंग जैसे तमाम दावे किए जा रहे हैं.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान विमान क्रैश हुआ. विमान कैस्पियन सागर के तट के पास क्रैश हुआ था. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिणी रूस में ड्रोन हमले के तुरंत बाद ही प्लेन क्रैश हुआ. ड्रोन हमलों की वजह से पहले भी इस इलाके में एयरपोर्ट्स को बंद किया जाता रहा है. विमान के रूट पर रूस के एयरपोर्ट को भी बुधवार सुबह बंद कर दिया गया था.
रूसी मीडिया में ये अटकलें लग रही हैं कि रूस के एयर डिफेंस ने यूक्रेन का ड्रोन समझकर गलती से प्लेन को निशाना बनाकर स्ट्राइक किया था.
फाइटरबॉम्बर नाम के टेलीग्राम चैनल ने एक वीडियो क्लिप जारी की है, जिसमें प्लेन में बड़े-बड़े छेद देखे जा सकते हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि इस तरह के छेद गोलाबारी या विस्फोट से ही होते हैं.
फ्लाइटरडार24 की एक पोस्ट में कहा गया कि विमान का जीपीएस जाम हो गया था. रूस पर पहले भी जीपीएस ट्रांसमिशन जाम करने के आरोप लगते रहे हैं.
इस घटना के बाद अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलियेव ने रूस का अपना दौरा बीच में ही रोक दिया. वह सेंट पीटर्सबर्ग से रवाना हो गए. उन्होंने कहा किमुझे जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक खराब मौसम की वजह से प्लेन ने बाकू और ग्रोन्जी के बीच अपना रूट बदल दिया था. यह एक बहुत बड़ी त्रासदी है, जो अजरबैजान के लोगों के लिए पीड़ा लेकर आई है.
वहीं, अजरबैजान के प्रॉसिक्यूटर जनरल ऑफिसर ने दुर्घटना के कुछ ही घंटों के भीतर कहा क उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है.
मालूम हो कि अजरबैजान एयरलाइंस की फ्लाइट एम्ब्रेयर E190AR ने बाकू एयरपोर्ट से स्थानीय समयानुसार 6.28 बजे उड़ान भरीथी. प्लेन को लगभग घंटेभर की उड़ान के बाद रूस के चेचन्या के ग्रोन्जी एयरपोर्ट पर लैंड करना था. हालांकि, उड़ान के कुछ देर बाद ही इसकी टक्कर एक पक्षी से हो गई.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विमान को पानी में तैरती मछलियों की तरहहवा में ही ऊपर-नीचे जाते देखा गया. फ्लाइट ट्रैकिंग साइट्स ने विमान के मूवमेंट का मैप भी जारी किया गया, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह विमान ने हवा में अपना नियंत्रण खो दिया था.
बताया जा रहा है कि विमान में 67 यात्री सवार थे, जिसमें 42 यात्री की मौत हो गई, और 25 यात्री बच गए. प्लेन में सवार यात्रियों में 37 अजरबैजानी नागरिक, 16 रूसी नागरिक, 6 कजाख नागरिक और 3 किर्गिज नागरिक शामिल थे. विमान में पांच क्रू-मेंबर थे, जिनकी मौत हो गई, जिनमें दोनों पायलट भी शामिल हैं.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.