जर्मनी के मागडेबर्ग में एक क्रिसमस मार्केटमें एक कार ने भीड़ को रौंद दिया, जिससे कम से कम दो लोगों की मौत हो गई.मृतकों मेंएक बच्चा भी शामिल है, और 60 से ज्यादालोग घायल हो गए हैं.इस घटना के बाद पुलिस ने 50 वर्षीय सऊदी अरब के डॉक्टर को गिरफ्तार किया है जो कार चला रहे थे. इस बीच सऊदी अरब ने हादसे की निंदा की है.
पहले खबरें आईं थीं कि इस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हुई, लेकिन अधिकारियों ने पुष्टि की कि अब तक सिर्फ दो मौतों की ही पुख्ता जानकारी है.सैक्सनी-एन्हाल्ट राज्य के प्रमुख रेनर हासेलॉफने घटना के बारे में कहा कि डॉक्टरी पेशे में यह शख्सजर्मनी में दो दशकों से स्थायी निवासी के रूप में रह रहा था.उन्होंने यह भी कहा कि यह अकेला अपराधी था, और शहर को अब कोई और खतरा नहीं है.
कार से नहीं मिला कोई विस्फोटक
पुलिस ने वाहन में विस्फोटक होने की आशंका जताई थी, लेकिन जांच में कोई विस्फोटक नहीं मिला है.इस भयावह घटना के समय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और मार्केट में पहुंचकर हालात को काबू किया और शख्स को पकड़ा है.
चश्मदीदों ने बताया कि कार सीधा बाजार में भीड़ की ओर बढ़ी, जो कि टाउन हॉल के दिशा में थी. जर्मन चान्सलर ओलाफ शोल्ज ने घटना पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा, "मागडेबर्ग से आ रही खबरें कुछ भयानक होने का संकेत देती हैं. मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं."
पिछले साल ट्रक ने भीड़ को कुचला था
आठ साल पहले भी बर्लिन के एक क्रिसमस मार्केट में इसी तरह का हादसा हुआ था, जब एक ट्रक ने भीड़ को रौंद दिया था, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी. सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने इस घटना की निंदा की और जर्मन लोगों के प्रति अपनी एकजुटता व्यक्त की. उन्होंने कहा,"सऊदी अरब हिंसा को अस्वीकार करता है और पीड़ितों और जर्मनी की सरकार और जनता के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता है."
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.