दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इससे पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों के लिए संजीवनीयोजना लॉन्च कर दी है. इसके तहत राजधानी के 60 साल से ज्यादा उम्रके बुजुर्गों का इलाज निशुल्क होगा.
केजरीवाल ने बुधवार कोप्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि दिल्ली के हमारे सभी बुजुर्गों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली में 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी नागरिकों का इलाज मुफ्त होगा. ये केजरीवाल की गारंटी है.
क्या है ये योजना?
दिल्ली सरकार की संजीवनी योजना के तहत 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों का निशुल्क इलाज होगा. सरकार या प्राइवेट दोनों तरह के अस्पतालों में निशुल्क इलाज होगा. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आय की कोई सीमा नहीं है.
इस योजना के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अगले दो से तीन दिनों में घर-घर जाकर बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन करेंगे. दिल्ली सरकार इलाज का पूरा खर्चा उठाएगी.
मालूम हो कि पिछले हफ्ते ही केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना का ऐलान किया था, जिसके तहत दिल्ली की 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये जबकि चुनाव जीतने के बाद 2100 रुपये मिलना शुरू हो जाएंगे.
बता दें कि ये ऐलान अगले साल होने जा रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले किया गया है. आम आदमी पार्टी तीसरी बार दिल्ली की सत्ता में लौटने की तैयारी कर रही है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.