संभल के सपा सांसद बर्क के घर पर लगा बिजली का मीटर, पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे ASP

<

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर बिजली विभाग की टीम भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंची है. दरअसल उनके घर पर बिजली का मीटर नहीं लगा था, जिसके बाद अब उनके घर पर बिजली का मीटर लगाया गया है. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है.

सपा सांसद बर्क के घर पर बिजली मीटर लगाने पहुंची बिजली विभाग की टीम के साथएएसपी और सीओ अनुज चौधरी के नेतृत्व में भारीपुलिस फोर्स भी था. इस दौरान जब एएसपी से पूछा गया कि इतनी पुलिस फोर्स यहां क्यों पहुंची है तो उन्होंने बताया किबिजली कर्मचारियों कीसुरक्षा व्यवस्था के लिए इतने पुलिस फोर्स तैनात की गई है.

जब उनसे पूछा गया कि क्या कोई बिजली चोरी का मामला है. ये तो बिजली विभाग के कर्मचारी ही बताएंगे. उन्होंने कहा किदीपा सराय क्षेत्र में कानून व्यवस्था की काफी घटनाएं हुई हैं. उसी संदर्भ में हम लोग आए हैं.जब उनसे पूछा गया कि आपका कहना है कि दीपा सराय में एक-दो पुलिसवाले नहीं आ सकते हैं तो बीते दिनों कई ऐसी घटनाएं हुई कि यहां एक-दो पुलिस वाले नहीं आते हैं.

बता दें किबीते दिनों संभल में बिजली चोरी के कई मामले सामने आए थे. इनको लेकर 1200 से ज्यादा केस भी पुलिस ने दर्ज किए थे.कई ऐसी मस्जिदें थीं, जहां चोरी-छिपे ट्रांसमीटर्स बना दिए गए थे, जिनसे कई घरों में बिजली सप्लाई होती थी.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

आंबेडकर का जिक्र कर गृह मंत्री अमित शाह ने ऐसा क्या कहा, कांग्रेस कह रही माफी मांगिए

Amit Shah remarks on BR Ambedkar in Parliament: कांग्रेस ने मंगलवार को संविधान पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह की आंबेडकर के बारे में टिप्पणी के लिए उनसे माफी की मांग की. विपक्षी दल ने आरोप लगाया कि यह टिप्पणी दर्शाती है कि भारत

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now