संभल में विवादों का कुआं... शादियों में पूजते थे, जलाते थे दीपक, लेकिन 15 साल पहले कैसे बंद हो गई पूजा

<

4 1 4
Read Time5 Minute, 17 Second

बीते दिनों संभल जिले में जामा मस्जिद को लेकर हुई सांप्रदायिक झड़प के बाद से तनाव का माहौल बना हुआ है. 19 नवंबर से यहां तनाव जारी है, जब अदालत के आदेश पर शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया था, क्योंकि दावा किया गया था कि इस स्थल पर पहले हरिहर मंदिर था. इसके बाद टीम 24 नवंबर को भी संभल जामा मस्जिद में सर्वे के लिए पहुंची और इसी दौरान हिंसा भड़क उठी. इस दौरान जब प्रदर्शनकारी मस्जिद के पास एकत्र हुए और सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गए तो हिंसा ने उग्र रूप ले लिया. इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए थे.

2012 से रोका गया है कुआं पूजन
पुलिस प्रशासन की सख्ती और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद स्थिति भले ही नियंत्रण में है, लेकिन तनाव कम नहीं हुआ है. इसी बीच जामा मस्जिद के पास स्थित एक कुएं को लेकर भी नया विवाद सामने आया है. स्थानीय बुजुर्गों का कहना है कि इस कुएं पर लंबे समय से पूजा होती आ रही थी, लेकिन 2012 से इस पर पूजा रोक दी गई थी. ये पूजा वर्षों से इसी स्थान पर होती आई थी. कुएं पर दीपक जलाकर रखे जाते थे. यह भी दावा किया जा रहा है कि इस कुएं के पास की स्थितियों के बारे में जो तर्क दिए जा रहे हैं, वो इस क्षेत्र के इतिहास का अहम हिस्सा रहे हैं.

sambhal case

कुआं पूजन की निभाई जाती थी परंपरा
मोहल्ला कोट पूर्वी के निवासी दो बुजुर्गों ने बताया कि कुएं पर पूजा की परंपरा सालों से चली आ रही थी. एक बुजुर्ग ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, "जब हमारा भतीजा पैदा हुआ था, तो इस कुएं पर पूजा की गई थी. दीपक भी इसी कुएं पर रखे जाते थे, लेकिन बाद में पुलिस ने इस पूजा को बंद करा दिया." बुजुर्ग ने कहा कि वे अब कुआं पूजन करने के लिए दूसरी जगह पर जाते हैं, क्योंकि पहले की तरह यहां कुआं पूजा करना अब संभव नहीं रहा.

Advertisement

वहीं यहां के स्थानीय निवासी एक और बुजुर्ग ने आजतक से बातचीत में कहा कि, "मेरी उम्र 60 साल है, वर्षों से दीपावली के दिन पूजा करके कुएं पर दीपक रखने की परंपरा को हम निभाते आ रहे थे. अगरबत्ती भी जलाते थे. इस दौरान डॉक्टर बर्क की तूती बोलती थी, और उन्हीं के आदेश पर हमारे दीपक जलाने का विरोध किया गया और उन दीपकों को पैरों से कुचला गया." बुजुर्ग ने बताया कि पहले यहां पर कुएं के पास पूजा होती थी, जिसमें दीपक रखने के बाद पूजा की जाती थी और साथ ही कुएं के साइड में कुछ धार्मिक कर्मकांडी प्रक्रियाएं भी होती थीं. लेकिन अब वह सब बंद हो गया है.

बुजुर्गों का कहना है कि पहले इस कुएं पर पूजा होती थी, लेकिन धीरे-धीरे इस पर नियंत्रण लगाने की कोशिश की गई. एक बुजुर्ग ने कहा कि पहले जो भी पुलिस इस क्षेत्र में तैनात थी, उन्होंने भी इस पूजा को बंद करवा दिया था क्योंकि लोग इकट्ठा हो जाते थे और यहां बहुत शोर-शराबा होने लगा था. इसके कारण पूजा की परंपरा बंद हो गई, और अब इस कुएं पर कोई पूजा नहीं होती.

smbhal case

शादियों में होती थी 'कुआं झांकने' की रस्म
दूसरे बुजुर्ग ने एक और दिलचस्प जानकारी दी. उन्होंने बताया, "जब हमारे घर में किसी लड़के की शादी होती थी, तो उसकी मां कुएं में पैर लटका कर बैठ जाती थी. फिर लड़का अपनी मां के साथ परिक्रमा करता था और मां को सुंदर बहू लाने का आश्वासन भी देता था." बुजुर्ग के अनुसार, यह परंपरा काफी पुरानी है, और लगभग 15 साल पहले इस कुएं पर पूजा और अन्य रीति-रिवाजों को रोक दिया गया था.

Advertisement

sambhal kua pujan

2012 में बर्क़ ने रोक लगाई
यहां पर एक और अहम बात सामने आई है, जो 2012 में हुई घटनाओं से जुड़ी है. सूत्रों के अनुसार, 2012 में समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद रहे डॉक्टर बर्क़ ने इस पूजा को रोकने में अहम भूमिका निभाई थी. बुजुर्गों का मानना है कि बर्क़ के हस्तक्षेप के कारण ही इस कुएं पर पूजा और अन्य धार्मिक रीति-रिवाजों पर प्रतिबंध लगा.

बुजुर्गों ने दिखाया पुराना नक्शा
स्थानीय बुजुर्गों का कहना है कि इस कुएं का पुराना नक्शा भी उपलब्ध है, जो यह स्पष्ट करता है कि यह जगह पहले मंदिर हुआ करती थी. इस पुराने नक्शे के अनुसार, यह स्थान पूजा के लिए उपयुक्त था और यहां पर धार्मिक क्रियाएं नियमित रूप से होती थीं. लेकिन समय के साथ-साथ इस स्थान का स्वरूप बदल गया और अब यहां पर पूजा करना संभव नहीं रहा.

sambhal news

पूजा के लिए दूसरे कुएं पर जाते हैं लोग
स्थानीय निवासी इस बदलाव को लेकर निराश हैं और उनका कहना है कि इस परंपरा को खत्म करना ठीक नहीं था. एक बुजुर्ग ने कहा, "हम लोग इस कुएं पर पूजा करते थे, लेकिन अब हमें दूसरी जगह पूजा के लिए जाना पड़ता है. पहले यहां पर जो शांति और धार्मिक माहौल था, वह अब कहीं नजर नहीं आता."

Advertisement

कुएं पर पूजा रोकने को लेकर अब भी स्थानीय स्तर पर बहस चल रही है. कुछ लोग इसे धार्मिक परंपरा के साथ छेड़छाड़ मानते हैं, तो कुछ इसे एक समय की आवश्यकता मानते हैं. हालांकि, यह साफ है कि इस कुएं पर पूजा की परंपरा का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व है, जिसे अब लेकर चर्चा हो रही है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Book Review: दो मुल्कों के बीच नफ़रत की गलियों में पनपे प्यार की कहानी है ‘लव इन बालाकोट’

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now