LIVE- फडणवीस के सिर ताज या चौंकाएगी BJP? महायुति नेताओं के साथ शाह की मीटिंग, मुंबई से दिल्ली तक हलचल

4 1 3
Read Time5 Minute, 17 Second

महाराष्ट्र के नए सीएम के नाम पर जारी सस्पेंस आज खत्म हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं. कल एकनाथ शिंदे ने एलान कर दिया था कि बीजेपी जिसे भी सीएम बनाना चाहे, शिवसेना उसका समर्थन करेगी. शिंदे ने साफ कर दिया कि उन्हें पीएम मोदी और अमित शाह का हर फैसला मंजूर होगा.

यानि अब शिंदे ने खुद को सीएम पद की रेस से बाहर कर लिया है. और ऐसे में देवेंद्र फडणवीस रेस में आगे हो गए हैं. हालांकि अगला सीएम कौन होगा, इसे लेकर बीजेपी में बैठकों का दौर जारी है. बुधवार रात को नए मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान के लिए दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी महासचिव विनोद तावड़े के बीच एक अहम बैठक हुई.

फडणवीस के नाम के साथ बीजेपी को सता रही ये चिंता

यह मीटिंग करीब 40 मिनट तक चली. केंद्रीय नेतृत्व को महाराष्ट्र में गैर-मराठा मुख्यमंत्री बनाए जाने पर मराठा समुदाय के नाराज होने की चिंता है. इसलिए, इस बात पर चर्चा हुई कि अगर राज्य में फिर से देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो मराठा वोटों को किस तरह बरकरार रखा जाए.

Advertisement

आज शाम को अमित शाह फिर से दिल्ली में बैठक करने जा रहे हैं. इस बैठक में कार्यवाहक सीएम शिंदे, बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी प्रमुख अजित पवार तीनों मौजूद रहेंगे. उम्मीद की जा रही है कि शाह की बैठक के बाद सीएम के नाम का एलान हो सकता है.

यह भी पढ़ें: 'एकनाथ शिंदे के बयान से सबकी शंका दूर हुई', CM पद पर सस्पेंस के बीच बोले देवेंद्र फडणवीस

मुंबई में भी बैठक
एक तरफ एनसीपी के नेता प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की तो वहीं एनसीपी नेता छगन भुजबल और गिरीश महाजन ने मुंबई देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. इन सबके बीच खबर है कि अब सीएम की कुर्सी से लेकर मंत्रालय को लेकर भी रोडमैप तैयार किया जा रहा है.सूत्रों के मुताबिक महायुति सरकार में बीजेपी को 20, शिवसेना को 11-12 और एनसीपी को 10 मंत्रिपद मिल सकते हैं. हालांकि डिप्टी सीएम के ओहदे पर महायुति की नई सरकार में कौन कौन चेहरे होंगे इस पर अभी सस्पेंस बरकरार है.

शिंदे का बड़ा बयान

शिंदे की घोषणा के बाद शिवसेना के नेताओं ने जोरदार मांग की कि वह मुख्यमंत्री बने रहें, क्योंकि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने उनके नेतृत्व में शानदार जीत हासिल की है. राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि शिंदे के इस कदम से नई सरकार के शपथ लेने का रास्ता साफ हो गया है. संभावना है कि बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस नई सरकार का नेतृत्व करेंगे.ठाणे में अपने घर पर एक खचाखच भरे संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शिंदे (60) ने कहा कि वह अगले मुख्यमंत्री के नाम के लिए बीजेपी नेतृत्व के फैसले का पूरी तरह से समर्थन करेंगे और इस प्रक्रिया में बाधा नहीं बनेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री? BJP में मंथन तेज, अमित शाह से मिले विनोद तावड़े

उधर बीजेपी ने पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह को महाराष्ट्र का केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया है. लगातार हो रही बैठकों के बीच अब देखना होगा कि बीजेपी फडणवीस के नाम का ऐलान करती है या फिर राजस्थान और मध्य प्रदेश की तरह किसी नए चेहरे के नाम को आगे करती है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Rajasthan: उदयपुर के बाद अब बीकानेर पूर्व राजपरिवार में भी विवाद, दोनों पक्षों की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में उदयपुर के बाद अब बीकानेर पूर्व राजपरिवार का विवाद भी सार्वजनिक हो गया है। बीकानेर पूर्व राजपरिवार में संपति को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद के बीच दो पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट द

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now