रांची के मोरहाबादी मैदान में हेमंत सोरेन गुरुवार को झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. समारोह में इंडिया ब्लॉक के प्रमुख सदस्यों सहित कई प्रमुख राजनेता शामिल होंगे जिसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम शामिल हैं. गुरुवार शाम 4 बजे राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार हेमंत सोरेन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
जेएमएम के 49 साल के नेता हेमंत सोरेन का यह मुख्यमंत्री के रूप में चौथा कार्यकाल होगा. सोरेन ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा के गमलियाल हेम्ब्रोम को 39,791 मतों के अंतर से हराकर बरहेट सीट बरकरार रखी है. जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीटें हासिल करके जीत हासिल की है, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को 24 सीटें मिलीं.
अकेले शपथ ले सकते हैं हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन ने जीत के बाद अपने भाषण में कहा, 'हमारे नेतृत्व पर विश्वास करने के लिए मैं झारखंड के लोगों का आभारी हूं. यह जीत लोगों की आकांक्षाओं को दर्शाती है और हम उन्हें पूरा करने की दिशा में काम करेंगे. यह लोगों की जीत है.' हेमंत सोरेन ने जनता से अपने शपथ समारोह में शामिल होने की अपील की है और एक यूट्यूब लिंक भी शेयर किया जहां इस कार्यक्रम को लाइव देखा जा सकता है.
शपथ ग्रहण को लेकर पूरे रांची शहर में पोस्टर लगाए गए हैं और विशेष यातायात व्यवस्था के साथ विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है. कांग्रेस महासचिव और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि सोरेन के अकेले शपथ लेने की संभावना है और विधानसभा में विश्वास मत के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.
ये मेहमान होंगे शामिल
हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, एनसीपी (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मेघायल के सीएम कोंराड कोंगकल संगमा, पंजाब के सीएम भगवंत मान, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, जम्मू-कश्मीर पीडीपी की नेता महबूबा मुफ्ती, तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदय स्टालिन, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी. के. शिवकुमार, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, AAP नेता मनीष सिसोदिया, AAP सांसद संजय सिंह और लोकसभा सांसद पप्पू यादव शामिल होंगे.
बंद रहेंगे रांची के सभी स्कूल
एक अधिकारी ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के शपथ ग्रहण के मद्देनजर गुरुवार को रांची शहर के स्कूल बंद रहेंगे. उन्होंने कहा कि इस आयोजन से शहर में ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति पैदा हो सकती है और छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.