पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर उनके समर्थकों ने राजधानी में कूच कर दिया है. सरकार की ओर से तमाम सुरक्षा घेरों को तोड़ते हुए प्रदर्शनकारी आगे बढ़ते जा रहे हैं. इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कार्यकर्ताओं और सुरक्षाबलों में हिंसक झड़पें हो रही हैं. देर रात तहरीक-ए-इंसाफ ने X पर एक पोस्ट कर इस्लामाबाद के डी-चौक की मौजूदा स्थिति के बारे में बताया है.
इमरान खान की पार्टी (PTI) ने X पर पोस्ट में कहा कि शांतिपूर्ण विरोध के अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने वाले निर्दोष नागरिकों पर सरकार भारी और सीधी गोलीबारी कर रही है. कई लोगों की मौत की खबर है, और मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. सैकड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, अस्पतालों में आपातकालीन चिकित्सा आपूर्ति कम पड़ रही है, और स्थिति हर पल खराब होती जा रही है.
पीटीआई ने X पर 2 वीडियो भी शेयर किए हैं. इसमें सड़कों पर धुआं-धुआं दिखाई दे रहा है, इसके साथ ही गोलियों की तड़तड़ाहट से लोग यहां-वहां भागते और चीख पुकार करते देखे जा सकते हैं.
उधर, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस्लामाबाद में डेरा डाले अपने समर्थकों से कहा कि वे आखिरी गेंद तक लड़ें और पीछे न हटें. इमरान ने रावलपिंडी की अदियाला जेल से एक मैसेज में कहा कि मैं पाकिस्तान के लोगों और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ताओं को सलाम करता हूं जो अपने अधिकारों के लिए खड़े हैं, शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में भाग ले रहे हैं और सच्ची आजादी और न्याय की मांग के लिए हमारे देश पर थोपे गए माफिया का साहसपूर्वक सामना कर रहे हैं.
अगस्त 2023 से कई मामलों में जेल में बंद इमरान खान ने कहा कि मेरी टीम के लिए मेरा संदेश साफ है, आखिरी गेंद तक लड़ो. हम तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं. उन्होंने कहा कि जो लोग अभी तक विरोध मार्च में शामिल नहीं हुए हैं, वे इस्लामाबाद के डी-चौक पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के लिए पहुंचें और तब तक न जाएं जब तक उनकी मांगें पूरी न हो जाएं.
इमरान ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें सैन्य अदालत में मुकदमा चलाने की धमकी दी गई थी. इमरान ने कहा कि सैन्य अदालतों में मुकदमा चलाने की धमकी देने वालों के लिए मेरा एक स्पष्ट संदेश है- आप जो चाहें करें, मैं अपने रुख से पीछे नहीं हटूंगा.
वहीं, संघीय आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी के आदेश पर रेंजर्स और पुलिस ने पीटीआई कार्यकर्ताओं पर गोलाबारी की, जिससे शांतिपूर्ण नागरिक मारे गए और घायल हुए. इमरान खान ने कहा कि नकवी को इसके लिए जवाबदेह ठहराया जाएगा, क्रूरता के बावजूद, हमारे लोग न केवल शांतिपूर्ण रहे, बल्कि उन घायल पुलिस और रेंजर्स कर्मियों को बचाने में भी मदद की, जिन्होंने उन पर हमला किया था.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.