Yashasvi Jaiswal AUS vs IND 1st Test- ऑस्ट्रेल‍िया की सरजमीं पर यशस्वी जायसवाल का पहला शतक, बने ये 8 बड़े कीर्तिमान, कई धुरंधर प‍िछड़े

4 1 3
Read Time5 Minute, 17 Second

Yashasvi Jaiswal First Hundred in Australia, IND Vs AUS 1st Test Day 3: भारतीय टीम के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल ने पर्थ टेस्ट में शतक जड़ा है यह उनका ऑस्ट्रेलिया की सरमजीं जमीन पर पहला शतक है. इस शतक के साथ उन्होंने कही रिकॉर्ड भी नाम किए. भारतीय टीम की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने यह शतक छक्के के साथ पूरा किया. यशस्वी का टेस्ट क्रिकेट में यह चौथा शतक है.

पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन (24 नवंबर) को यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ने के तुरंत बाद ही अपने आईकॉन‍िक स्टाइल में जश्न मनाया. यशस्वी का यह शतक 205 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से आया.

ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपने पहले मैच में यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में एक संयमित शतक के साथ अपनी योग्यता साबित की. उन्होंने जोश हेजलवुड की गेंद पर अपर कट लगाकर शानदार अंदाज में यह उपलब्धि हासिल की.

वहीं जायसवाल के शतक जड़ने के बाद केएल राहुल (77) तुरंत आउट हो गए. लेकिन इन दोनों ने भी एक खास पार्टनरश‍िप का रिकॉर्ड बनाया. आइए जान लीजिए यशस्वी के इस शतक से 8 रिकॉर्ड बने...

1: AUS में 200 रन बनाने वाली भारत की पहली ओपन‍िंग जोड़ी
केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट पारी में 200 रन बनाने वाली पहली भारतीय ओपनर जोड़ी बन गई. राहुल ने अपनी 77 रनों की पारी में 176 गेंदों का सामना किया. वह म‍िचेल स्टार्क का श‍िकार बने. उनकी पारी में 5 चौके शाम‍िल रहे.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में 200 से ज्यादा रनों की पार्टनरश‍िप करने वाली मेहमान ओपनिंग जोड़ियां
323 - जैक हॉब्स, विल्फ्रेड रोड्स (इंग्लैंड), मेलबर्न, 1912
283 - जैक हॉब्स, हर्बर्ट सटक्लिफ (इंग्लैंड), मेलबर्न, 1925
234 - बॉब बार्बर, जेफ्री बॉयकॉट (इंग्लैंड), सिडनी, 1966
223 - बिल एथी, क्रिस ब्रॉड (इंग्लैंड), पर्थ (WACA), 1986
203 - माइकल एथरटन, ग्राहम गूच (इंग्लैंड), एडिलेड, 1991
201 - यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (भारत), पर्थ (ऑप्टस), 2024

भारत के लिएSENA देशों में सबसे ज्यादा ओपनिंग के रन
213 - सुनील गावस्कर, चेतन चौहान बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 1979
203 - विजय मर्चेंट, मुश्ताक अली बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 1936
201 - यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ (ऑप्टस), 2024
191 - सुनील गावस्कर, क्रिस श्रीकांत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 1986
165 - सुनील गावस्कर, चेतन चौहान बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 1981

2: पहले 15 टेस्ट में 1500 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल पहले एश‍ियाई बल्लेबाज बन गए हैं.
3: चेतेश्वर पुजारा के बाद 1500 टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय हैं. जायसवाल ने 28 इन‍िंग में यह कारनाम कर दिखाया.
4: ऑस्ट्रेल‍िया में अपने पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल तीसरे भारतीय हैं.
ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
101 - एमएल जयसिम्हा, ब्रिस्बेन, 1967-68
113 - सुनील गावस्कर, ब्रिस्बेन, 1977-78
101* - यशस्वी जायसवाल, पर्थ, 2024

Advertisement

5: ऑस्ट्रेल‍िया में शतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय ओपनर हैं. उन्होंने 22 साल 330 दिनों की उम्र में यह कारनामा किया.

6: 23 साल की उम्र से पहले एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक (भारत)
4 - 1971 में सुनील गावस्कर
4 - 1993 में विनोद कांबली
3 - 1984 में रवि शास्त्री
3 - 1992 में सचिन तेंदुलकर
3 - 2024 में यशस्वी जायसवाल
- ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाने वाले आखिरी भारतीय ओपनर केएल राहुल (110) थे जिन्होंने 2014-15 में एससीजी में शतक बनाया था.

7: 23 साल की उम्र से पहले सबसे जयादा टेस्ट शतक (भारत)
8 - सचिन तेंदुलकर
5 - रवि शास्त्री
4 - सुनील गावस्कर
4 - विनोद कांबली
4 - यशस्वी जायसवाल

8: यशस्वी जायसवाल ने बनाया छक्कों का महारिकॉर्ड
यशस्वी जायसवाल एक टेस्ट कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. यशस्वी ने इस साल अब तक टेस्ट क्रिकेट में 35 छक्के लगाए हैं. यशस्वी ने कीवी दिग्गज ब्रैंडन मैक्कुलम को पछाड़ दिया.ब्रैंडन मैक्कुलम ने साल 2014 में टेस्ट मैचों में कुल 33 छक्के लगाए थे. बेन स्टोक्स, वीरेंद्र सहवाग और एडम गिलक्रिस्ट तो यशस्वी से इस मामले में काफी पीछे हैं.
टेस्ट में एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक छक्के
33 ब्रैंडन मैक्कुलम (2014)
35 यशस्वी जायसवाल (2024) *
26 बेन स्टोक्स (2022)
22 एडम गिलक्रिस्ट (2005)
22 वीरेंद्र सहवाग (2008)

Advertisement

भारत-ऑस्ट्रेल‍िया की पहली पारी में सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों के नाम
इस मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेल‍िया की पहली दो पार‍ियों में सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने निकाले. पहली पारी में नीतीश कुमार रेड्डी 41 रनों के साथ भारतीय टीम के सबसे बड़े स्कोरर रहे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और मिचेल मार्श ने दो-दो विकेट लिए. जबकि हेजलवुड को सर्वाधिक चार सफलताएं प्राप्त हुईं. जवाब में ऑस्ट्रेल‍िया की टीम दूसरी पारी में 104 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह भारत की पहली पारी के आधार पर 46 रनों की बढ़त म‍िली बुमराह ने भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. वहीं हर्ष‍ित राणा को 3 और मोहम्मद स‍िराज को 2 विकेट मिले. ऑस्ट्रेल‍िया की ओर से पहली पारी में हाइएस्ट स्कोरर म‍िचेल स्टार्क (26)रहे.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Bihar Weather Today: हाड़ कंपा देने वाली ठंड के लिए हो जाएं तैयार, IMD ने जारी किया लेटेस्ट अपडेट

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, पटना। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा रही है। पछुआ हवा के प्रकोप के कारण ठंड का असर बढ़ रहा है। इस बीच राज्य में शनिवार को मौसम शुष्क रहा। सुबह में घना कोहरा छाया रहा। वहीं दिन मे

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now