महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. अब इंतजार 23 नवंबर का है, क्योंकि इसी दिन चुनाव के नतीजे आएंगे, इससे पहले सी-वोटर का एग्जिट पोल सामने आ गया है. ये सर्वे 20 नवंबर को किया गया था. सर्वे का सैंपल साइज 54555 रखा गया था. सी-वोटर ने ये सर्वे सभी 288 सीटों पर किया है.
सी-वोटर के एग्जिट पोल केमुताबिक महाराष्ट्र में महायुति (NDA) को 112 सीटें मिलने का अनुमा है, जबकिएमवीए (INDIA Bloc) को 104 सीटें मिल सकती हैं, वहीं अन्य के खाते में 11 सीटें जा सकती हैं. सूबे की 61 सीटों पर कांटे की टक्कर है, मतलब इन सीटों के बारे में कुछ भी कहना अभी मुश्किल है.
अगर रीजन वाइज बात करें तो विदर्भ की 60 सीटों में महायुति को 18 सीटेंमिलने का अनुमान है, जबकि महाविकास अघाड़ी को 23 सीटें मिलने की संभावना है, वहीं अन्य के खाते में 3 सीटें जाती दिख रही हैं. विदर्भ की 16 सीटों पर कांटे की टक्कर है.
मराठवाड़ा रीजन में कुल 47 सीटें हैं, यहां महायुति को 14 तो महाविकास अघाड़ी को 20 सीटें मिलने का अनुमान है. यहां 13 सीटों पर कांटे की टक्कर बताई जा रही है.
उत्तर महाराष्ट्र की 36 सीटों पर महायुति को बढ़त मिलती दिख रही है. जबकि एमवीए को नुकसान हो सकता है. सी वोटर के मुताबिक इस रीजन में महायुति को 18 तो एमवीए को 9 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि एक सीट अन्य के खाते में जाती दिख रही है. 8 सीटों पर कांटे की टक्कर है.
महाराष्ट्र की राजनीति के लिहाज से वेस्टर्न महाराष्ट्र का इलाका बेहद अहम है. ये वही इलाका है जहां बारामती की सीट आती है. जहां पवार वर्सेज पवार की फाइट है, यहां अजित पवार और युगेंद्र पवार के बीच फाइट है, बता दें कि युगेंद्र अजित पवार के भतीजे और शरद पवार के पोते हैं. इस रीजन में 70 सीटें हैं. यहां महायुति को 25 सीटें मिल सकती हैं, वहीं महाविकास अघाड़ी को 34 सीटें मिलने का अनुमान है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.