महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है. वोटिंग के बीच बिटकॉइन मामला तूल पकड़ता जा रहा है.पुणे के एक पूर्व आईपीएस अधिकारी ने एनसीपी नेता सुप्रिया सुले और नाना पटोलेपर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने 2018 में बिटकॉइन की हेराफरी कर उस पैसे का इस्तेमाल विधानसभा चुनाव में किया है. अब इस मामले पर सुले ने सफाई दी है.
सुप्रिया सुले ने पोलिंग बूथ पर मतदान डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत में बिटकॉइन पर चल रहे विवाद पर सफाई देते हुए कहा किमीडिया में चल रही ऑडियो क्लिप में उनकी आवाज नहीं है. उसे बेशक चेक कराया जाए. सुप्रिया ने कहा कि उन्होंने साइबर क्राइम में इसकी शिकायत की है.
सुप्रिया ने कहा कि बीजेपी के प्रवक्ता ने PC की, मुझे कई लोगों ने फोन किया, मैंने सुधांशु त्रिवेदी के खिलाफ आपराधिकमानहानि का नोटिस दिया है. बता दें कि बीजेपी ने सुप्रिया सुले और नाना पटोले पर बिटकॉइन ट्रांजैक्शन का आरोप लगाया था.
सुले ने कहा किमैं उनके (सुधांशु त्रिवेदी) के पांच सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हूं. वह जहां भी चाहे, जगह और प्लेटफॉर्म भी वही चुन लें. मैं उनकी सभी आरोपों का जवाब देने के लिए तैयार हूं.
बिटकॉइन विवाद पर क्या बोले अजित पवार?
बिटकॉइन विवाद पर अजित पवार ने कहा है कि इस मामले की जांच की जानी चाहिए. मैंने इससे जुड़ा न्यूज देखी है. मैं नाना पटोले को कई सालों से जानता हूं. वे स्पीकर थे और मैं उनकी आवाज पहचान सकता हूं. लेकिन मैं कुछ स्पष्ट नहीं कह सकता हूं. क्योंकि कुछ लोग आवाज की नकल भी करते हैं. लेकिन जहां तक इस ऑडियो क्लिप में मौजूद आवाज का सवाल है तो ये सुप्रिया सुले और नाना पटोले की आवाज है. इसलिए इस मामले की जांच होगी.
अजित पवार ने कहा कि मैंने उन दोनों के साथ काम किया है. उनमें से एक मेरी बहन है और दूसरे के साथ मैंने काम किया है. ऑडियो क्लिप में उन्हीं की आवाज है. मैं उनके लहजे से बता सकता हूं. जांच हो जाएगी, जांच के बाद चीजें स्पष्ट हो जाएंगी.
वहीं, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने सुप्रिया सुले पर लगे आरोपों पर कहा है कि जिस व्यक्ति ने ये आरोप लगाए हैं, वह कई महीनों तक जेल में रहा है. ऐसे व्यक्ति को साथ लेकर झूठे आरोप लगाना, ऐसा सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है.
शरद पवार ने कहा कि बीजेपी किस स्तर तक जा सकती है, यह इसकाबड़ा उदाहरण है. जिन्होंने इस बारे में आरोप लगाया है, वह आदमी कई महीनो से जेल में था और ऐसे लोगों को साथ लेकर झूठे इल्जाम लगाना यह भारतीय जनता पार्टी कर सकती है.
महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ नाना पटोले ने इस मामले पर कहा कि बीजेपी ने चुनाव से एक शाम पहले ओछी हरकत की है.वो मेरी आवाज नहीं है. मैं तो किसान हूं.मुझे बिटकॉइन समझ नहीं आता है. बीजेपी को मुझे बदनाम नहीं करना चाहिए था. हम बीजेपी सेकुछ और उम्मीद नहीं कर सकते.
BJP नेता ने क्या आरोप लगाए थे?
बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और वोटिंग से ठीक पहले महाविकास अघाड़ी (MVA) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कांग्रेस से सवाल किया कि क्या वे बिटकॉइन के किसी ट्रांजैक्शन में शामिल हैं? इसके अलावा बीजेपी नेता ने सुप्रिया सुले और नाना पटोले पर भी आरोप लगाया.
त्रिवेदी ने कहा कि बहुत गंभीर और चिंताजनक तथ्य सामने आए हैं, जो एमवीए के भ्रष्टाचार को धीरे-धीरे उजागर कर रहे हैं. यह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों पर एक गंभीर सवाल है. उन्होंनेव्हाट्सएस चैट का प्रिंट आउट दिखाते हुए कहा कि इन चैट्स और नोट्स से पता चलता है कि कैसे सुप्रिया सुले और नाना पटोले द्वारा बिटकॉइन ट्रांजैक्शन किया जा रहा था.
बीजेपी की तरफ से दावा किया गया कि नाना पटोले, सुप्रिया सुले, पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता और डीलर अमिताभ के बीच वॉयस नोट्स का आदान-प्रदान हुआ है.
सुधांशु ने पांच सवाल उठाते हुए कहा था कि क्या वेऐसे बिटकॉइन ट्रांजैक्शन में शामिल हैं? क्या आपनेकभी डीलर गौरव मेहता और अमिताभ गुप्ता से संपर्क किया है? क्या यहचैट आपकी है या नहीं? आपको बताना होगा कि यह आपकी आवाज है या नहीं? और क्या येनोट किस बड़े व्यक्ति के बारे में बात करते हैं?
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.