दिल्ली सरकार ने सोमवार को कहा कि शहर में बढ़ते प्रदूषण स्तर के बीच कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए क्लासेस भी ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी. इससे पहले दिन में, सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए सभी फिजिकल क्लासेस बंद करने के लिए तत्काल निर्णय लेने का निर्देश दिया था.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, सोमवार शाम को दिल्ली का 24 घंटे का एक्यूआई 493 दर्ज किया गया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे खराब स्तर है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'कल से कक्षा 10 और 12 के लिए भी फिजिकल क्लासेस सस्पेंड कर दी गई हैं और सभी पढ़ाई ऑनलाइन शिफ्ट कर दी गई है.'
यह भी पढ़ें: 'ये एक नेशनल इमरजेंसी', दिल्ली CM आतिशी ने केंद्र पर फोड़ा प्रदूषण का ठीकरा
लगातार बिगड़ रही दिल्ली की हवा
दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को दूसरे दिन भी खराब होकर 'गंभीर प्लस' श्रेणी में पहुंच गई और ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के चरण 4 के तहत प्रदूषण विरोधी उपाय लागू किए गए हैं. विशेष रूप से, रविवार शाम को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण विरोधी उपाय लागू होने के तुरंत बाद, सरकार ने कक्षा 10 और 12 को छोड़कर सभी छात्रों की फिजिकल क्लासेस बंद कर दी थीं.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.