यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इस बार दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से लेकर 12 मार्च तक आयोजित की जाएगी. बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा कराने वाला दुनिया का सबसे बड़ा परीक्षा बोर्ड है. इस बार 55 लाख से ज्यादा छात्र हाई स्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे.
ये माना जा रहा था कि महाकुंभ होने की वजह से परीक्षा की तारीख बाद में हो सकती है. लेकिन यूपी सरकार ने शैक्षणिक कैलेंडर और छात्रों के भविष्य को देखते हुए तय समय परीक्षा कराने का फैसला किया.
PDF देखें
पिछली बार कब हुई थी परीक्षा
अटकलें लगाई जा रही थीं कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2024 में माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं इस बार महाकुंभ के कारण पिछले साल की तुलना में बाद में हो सकती हैं. पिछले साल यानी कि 2023 की बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी 2024 से शुरू हुई थीं.
यह भी पढ़ें: CBSE Board Exam 2025: क्या बदल गया सीबीएसई 10वीं-12वीं का सिलेबस? बोर्ड ने जारी किया नोटिस
परीक्षार्थियों की संख्या
उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में इस बार 27,40,151 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा में 26,98,446 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इन भारी संख्या में छात्रों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड अधिकारियों ने यह कदम उठाया है ताकि परीक्षाओं के आयोजन में कोई परेशानी न हो और परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
बता दें कि पिछले पांच वर्षों में बदलाव पिछले पांच वर्षों में केवल 2022 में ही परीक्षा मार्च महीने में आयोजित की गई थी, जबकि अन्य वर्षों में परीक्षा फरवरी के अंत तक शुरू हो जाती थी.
एशिया की सबसे बड़ी परीक्षा यूपी बोर्ड 2025 के लिए छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है. इस परीक्षा में 54 लाख 38 हजार 597 परीक्षार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया है. हालांकि, पिछले साल के मुकाबले इस साल कम छात्र एग्जाम के लिए पंजीकृत हुए है.
यूपी बोर्ड की इस परीक्षा में हाईस्कूल में 27 लाख 40 हजार 151 और इंटरमीडिएट परीक्षा में 26 लाख 98 हजार 446 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसी पहले हुई परीक्षा में 55 लाख 25 हजार 308 परीक्षार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया था, जिनमें से 29 लाख 47 हजार 311 हाई स्कूल के लिए और 25 लाख 77 हजार 997 इंटरमीडिएट के लिए छात्र पंजीकृत थे.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.