आज BJP में शामिल हो सकते हैं कैलाश गहलोत, 24 घंटे पहले दिया था AAP से इस्तीफा, मंत्री पद को किया था बाय-बाय

4 1 2
Read Time5 Minute, 17 Second

आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे चुकेकैलाश गहलोत आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने रविवार को आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.

सूत्रों का कहना है कि कैलाश गहलोत आज दोपहर 12.30 बजे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. गहलोत ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर कहा था किनया बंगला जैसे कई शर्मनाक और अजीबोगरीब विवाद हैं, जो अब सभी को संदेह में डाल रहे हैं कि क्या हम अभी भी आम आदमी होने में विश्वास करते हैं...अब यह स्पष्ट है कि अगर दिल्ली सरकार अपना अधिकांश समय केंद्र से लड़ने में बिताती है तो दिल्ली के लिए वास्तविक प्रगति नहीं हो सकती. मेरे पास AAP से अलग होने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है और इसलिए मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.

बता दें किकैलाश गहलोत ने AAP पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि एक और दर्दनाक बात यह है कि लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने के बजाय हम केवल अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए लड़ रहे हैं, इससे दिल्ली के लोगों को बुनियादी सेवाएं प्रदान करने में भी कठिनाई हो रही है... मैंने अपनी राजनीतिक यात्रा दिल्ली के लोगों की सेवा करने की प्रतिबद्धता के साथ शुरू की थी और मैं ऐसा करना जारी रखना चाहता हूं, यही कारण है कि मेरे पास किसी भी पार्टी से अलग होने का कोई विकल्प नहीं बचा है और मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.

Advertisement

बता दें कि नजफगढ़ सेविधायक गहलोत ने रविवार को तत्काल प्रभाव से मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया था. वह गृह, प्रशासनिक सुधार, आईटी और महिला एवं बाल विकास विभागों के प्रभारी थे. यह घटनाक्रम दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले हुआ है, जो फरवरी में होने हैं.

गहलोत के इस्तीफे परदिल्ली बीजेपी सांसद हर्ष मल्होत्रा ने कहा था कि गहलोत के त्याग पत्र से ये साफ जाहिर होता है कि उनका दम वहं घुट रहा होगा. दिल्ली की जनता को जवाब नहीं दे पा रहे होंगे कि मंत्री रहते हुए वो कुछ भी दिल्ली की जनता के लिए नहीं कर पा रहे थे. क्या अब भी बीजेपी डीटीसी के घोटाले के आरोप पर कैलाश गहलोत की गिरफ्तारी की मांग करती रहेगी? इस सवाल के जवाब में मल्होत्रा ने कहा कि जो भी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाएगा, उसको सजा मिलना निश्चित है चाहे वो कोई भी हो.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Army Bharti: सेना भर्ती के लिए पहुंचे अभ्यर्थी मनमानी वसूली का शिकार, रेलवे स्टेशन पर हुआ जमकर बवाल

संवाद सहयोगी, खगौल। रविवार को दानापुर कैंट में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया गया था, जिसमें क्षमता से कई गुना ज्यादा लोग पहुंच गए। लोगों की भीड़ को देखते हुए भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है। अब जिलों के आधार पर 28 नवंबर को सेना भर्ती रैली का

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now