दिल्ली की हवा इस मौसम में अपने सबसे खराब स्तर पर पर पहुंच चुकी है. इस सीजन में पहली बार दिल्ली के लोगसबसे जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं. सुबह सबसे जहसोमवार सुबह 6 बजे औसत AQI 481 पर था और सभी जगहों पर "गंभीर प्लस" श्रेणी (450+) में है. सुबह-सुबह एनसीआर के अधिकांश इलाके स्मॉग की चादर में लिपटे हुए नजर आए हैं.
एयरपोर्ट पर उड़ान भरने में भी देरी
सुबह 6 बजे इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर विजिबिलिटी 150 मीटर रही.कोहरे के कारण कुछ उड़ानें 30 मिनट से एक घंटे तक देरी से चल रही हैं. अभी तक किसी उड़ान के रद्द होने की सूचना नहीं है. एयरपोर्ट अधिकारियों ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे ऑपरेटरों से उड़ान के समय की जांच कर लें.
आज से लागू हो रहा हैGRAP-4
हालात इतने खराब हैं कि प्रदूषण को कंट्रोल में करने के लिए आज से राजधानी GRAP-4 को लागू किया जा रहा है.बीती रात दिल्ली का औसत AQI 475 जा पहुंचा और करीब-करीब तमाम अहम जगहों पर AQI स्तर 400 के पार ही रहा.
हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने आज के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है और GRAP-IV नियम लागू किए गए हैं. सरकार ऑड-ईवन, ऑफ़लाइन कक्षाओं को पूरी तरह बंद करने, कार्यालयों में 50% उपस्थिति और अन्य आपातकालीन उपायों जैसे निर्णय ले सकती है.
एनसीआर में भी हालत गंभीर
दिल्ली ही नहीं बल्कि एनसीआर के इलाकों में भी प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. दिल्ली में जहां औसत एक्यूआई 481 रहा है वहीं नोएडा में 384, गाजियाबाद में 400, गुरुग्राम में 446 और फरीदाबाद एक्यूआई 320 रहा है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.