Story of Oval Office- वो ओवल ऑफिस जहां बैठकर पूरा देश चलाते हैं राष्ट्रपति, पहले आयताकार था फिर अंडे की शक्ल में ऐसे बदल गया अमेरिकी राष्ट्रपति का दफ्तर

<

4 1 2
Read Time5 Minute, 17 Second

अमेरिका में सत्ता परिवर्तन हो गया है. डोनाल्ड ट्रंप देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति हैं. वह अगले साल से राष्ट्रपति पद का कामकाज संभाल लेंगे. व्हाइट हाउस में बने ओवल ऑफिस (Oval Office) उनका आधिकारिक कार्यालय होगा, जहां से वह अमेरिकी सरकार चलाएंगे.

ओवल ऑफिस अमेरिका के राष्ट्रपति के कार्यालय का नाम है, जहां बैठकर राष्ट्रपति देश को कंट्रोल करते हैं. इसका आकार ओवल (अंडाकार) होने की वजह से इसे ओवल ऑफिस कहा जाता है. लेकिन हमेशा से इसका आकार ऐसा नहीं था.

व्हाइट हाउस की वेस्ट विंग के दक्षिणी छोर में 1909 में ओवल ऑफिस का निर्माण कराया गया था. लेकिन उस समय यह राष्ट्रपति का अस्थाई कार्यालय हुआ करता था और अमेरिका का राष्ट्रपति बनने वाले हर शख्स ने अपनी पसंद के हिसाब से हर बार इसे रेनोवेट कराया.

लेकिन 1909 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति विलियम हॉवर्ड टाफ्ट ने ऑफिस का स्पेस बढ़ाने और स्थाई तौर पर इसे कार्यालय बनाने के लिए विशेष आर्किटेक्टर हायर किए थे. वॉशिंगटन के आर्किटेक्ट नैथन सी. वेथ ने राष्ट्रपति कार्यालय के ऑफिस के विस्तार प्रोजेक्ट को डिजाइन किया. इस तरह ऑफिस का स्पेस बढ़ाने के दौरान इसका आकार ओवल हो गया.

Advertisement

अमेरिका के पहले राष्ट्रपित ने दफ्तर की सीधी दीवारों को अर्ध-गोलाकार के आकार में दोबारा बनवाया था. ऐसे में जब दफ्तर का स्पेस बढ़ाने की कोशिश की गई तो दीवारों के आकार को ध्यान में रखकर पूरा दफ्तर अंडाकार के आकार में तैयार हो गया.

ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति के डेस्क के पीछे तीन बड़ी खिड़कियां हैं. एक फायरप्लेस . दो बुककेस और चार दरवाजे हैं. पूर्वी दिशा का दरवाजा रोज गार्डन की तरफ खुलता है जबकि पश्चिमी दरवाजा एक प्राइवेट स्टडी रूम की तरफ जाता है. एक दरवाजा डाइनिंग रूम जबकि चौथा दरवाजा वेस्ट विंग के मुख्य गलियारे तक जाता है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

मुंबई के BKC मेट्रो स्टेशन के बेसमेंट में आग लगने से हड़कंप, रोकी गई सेवाएं

एजेंसी, मुंबई।BKC metro station Fireबांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) मेट्रो स्टेशन के बाहर आज आग लगने से हड़कंप मच गया। आग दोपहर 1 बजे के करीब लगी। आग बेसमेंट में लगी थी, जो कथित तौर पर फर्नीचर तक फैल गई। अधिकारी आग पर काबू पाने के लिए सक्र

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now