राजस्थान में टोंक जिले की देवली-उनियारा में एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा को पुलिस ने गुरुवार को उसके गांव में जाकर अरेस्ट कर लिया. गिरफ्तारी के बाद नरेश मीणा को पीपलू पुलिस थाने में रखा गया है.
इस बीच नरेश मीणा की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वह हवालात में नींद लेते हुए देखा जा सकता है. तस्वीर में दिख रहा है कि नरेश मीणा जेल की सलाखों के पीछे बंद है और जमीन पर लेटा हुआ गहरी नींद ले रहा है. गुरुवार को ही पुलिस भारी पुलिस बल के साथ गांव में घुसी थी और नरेश तथा उसके करीब 50 समर्थकों को अरेस्ट कर लिया था.
थप्पड़ कांड के खिलाफ 200 अधिकारी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. राजस्थान प्रशासनिक सेवा के ये अधिकारी नरेश मीणा के द्वारा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के खिलाफ कड़े एक्शन की मांग के लिए गए हैं. नरेश मीणा के खिलाफ कुल 23 मुकदमे हैं जिसमें 5 में कारर्वाई होनी शेष है.इसमें वो मुकदमे शामिल नहीं हैं जो थप्पड़ कांड के बाद लगे हुए हैं.
भारी फोर्स के साथ हुई थी गिरफ्तारी
राजस्थान के टोंक में एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. टोंक के एसपी भारी पुलिस फोर्स के साथ नरेश मीणा को गिरफ्तार करने उसी गांव में पहुंचे थे, जहां मीणा अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे थे. हालांकि इस दौरान नरेश मीणा सरेंडर करने से मना करते रहे थे. वो कह रहे थे कि जबतक उनकी शर्त नहीं मानी जाती तब तक वो सरेंडर नहीं करेंगे, हालांकि पुलिस ने मीडिया के सामने ही नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.