किसानों और महिलाओं पर फोकस... जानें बीजेपी और MVA के मैनिफेस्टो की बड़ी बातें

4 1 11
Read Time5 Minute, 17 Second

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और महा विकास अघाड़ी ने रविवार को अपने-अपने घोषणापत्र जारी कर दिए. बीजेपी ने जहां महिलाओं के लिए 2100 रुपये प्रतिमाह का वादा किया है तो वहीं महा विकास अघाड़ी ने 'महालक्ष्मी स्कीम' के तहत 3000 रुपये प्रतिमाह की घोषणा की है. दोनों ने ही किसानों के लिए कर्जमाफी का ऐलान किया है. आइए जानते हैं बीजेपी और महा विकास अघाड़ी के घोषणापत्रों की बड़ी बातें क्या हैं.

बीजेपी के संकल्प पत्र में क्या-क्या?

- लाड़की बहिन योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे.
- किसानों का कर्ज माफ करेंगे और सम्मान राशि को बढ़ाकर 15000 किया जाएगा.
- वृद्धावस्था पेंशन 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये करेंगे.
- 10 लाख विद्यार्थियों को 10,000 रुपये मासिक समर्थन राशि दी जाएगी और 25 लाख रोजगार के नए अवसर पैदा किए जाएंगे.
- आंगनबाड़ी और आशा सेवकों को 15,000 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा.
- 2027 तक महाराष्ट्र में 50 लाख 'लखपति दीदी' बनाने का लक्ष्य.
- अक्षय अन्न योजना के तहत गरीब परिवारों को हर महीने मुफ्त राशन मिलेगा.

महा विकास अघाड़ी के घोषणापत्र में क्या-क्या?

- 'महालक्ष्मी स्कीम' के तहत महिलाओं को हर महीने 3000 रुपये दिए जाएंगे.
- महिलाओं को बसों में फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी.
- 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा. साल में 6 सिलेंडर मिलेंगे.
- किसानों का 3 लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया जाएगा.
- सत्ता में आए तो महाराष्ट्र में जातिगत जनगणना कराई जाएगी.
- आरक्षण की सीमा को 50 फीसदी से ज्यादा करने की योजना

Advertisement

20 नवंबर को होगा चुनाव

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. पिछले चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. हालांकि, चुनाव के बाद शिवसेना एनडीए से अलग हो गई और उसने एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली. शिवसेना के उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने थे.

जून 2022 में शिवसेना में आंतरिक कलह हो गई. इसके बाद एकनाथ शिंदे ने पार्टी के 40 विधायकों को तोड़ दिया. एकनाथ शिंदे बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री बन गए. अब शिवसेना दो गुटों में बंट चुकी है. शरद पवार की एनसीपी भी दो गुट- शरद पवार और अजित पवार में बंट गई है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Haryana Vidhan Sabha: चंडीगढ़ में जल्द बनेगा हरियाणा का नया विधानसभा, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

राजेश ढल्ल, चंडीगढ़। चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा (Haryana Vidhan Sabha) का नया भवन बनने का रास्ता साफ हो गया है। प्रशासन को विधानसभा की जमीन के बदले जो इसकी इतनी की जमीन दी जानी है। उसमें जो सेंसिटिव जोन को लेकर जो रुकावटें थी वह दूर हो गई है। हरिया

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now