Stock Market Correction- ट्रंप ट्रेड की रैली और रेट कट भी हुआ, फिर भी थम क्यों नहीं रही शेयर बाजार की गिरावट? ये हैं 4 कार

4 1 2
Read Time5 Minute, 17 Second

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट जारी है. आज भी सेंसेक्‍स (Sensex) और निफ्टी में गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्‍स जहां 130 अंक टूटकर 79,411 पर करोबार कर रहा था, जबकि Nifty 57 अंक टूटकर 24,140 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी बैंक में 250 अंकों की कमी देखी जा रही है. वहीं इससे एक दिन पहले सेंसेक्‍स में 900 अंक और निफ्टी में करीब 300 अंक की गिरावट आई थी. सबके मन में यही सवाल घूम रहा है कि आखिर भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) इतना टूट क्‍यों रहा है, आखिर वे कौन से कारण हैं? जिससे बाजार में गिरावट रुकने का नाम नहीं ले रही है.

वह भी ऐसे समय में जब अमेरिका में ट्रंप की सरकार बन चुकी और कुछ एक्‍सपर्ट्स इसे लेकर कह रहे थे कि इससे गिरावट थमेगी और रैली आएगी. हालांकि ऐसा हुआ भी लेकिन ये रैली सिर्फ 1 दिन तक ही टिक पाई. वहीं फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से महंगाई को कंट्रोल करने के लिए रेट में लगातार कटौती की जा रही है. सितंबर के बाद फिर से रेट कैटोती की गई है. इस बार फेडरल रिजर्व बैंक ने 25 बेसिस प्‍वाइंट की कटौती की है.

फिर क्‍यों टूट रहा शेयर बाजार?
भारतीय शेयर बाजार पर ट्रंप की जीत और रेट कटौती का असर दिखाई नहीं दे रहा है. क्‍योंकि भारतीय शेयर बाजार के गिरने के कुछ मुख्‍य और बड़े कारण हैं. Nifty 50 एक महीने के दौरान 3.56 फीसदी टूट चुका है. आइए जानते हैं आखिर किन वजहों से टूट रहा शेयर बाजार...

Advertisement
  1. सबसे बड़ा कारण कंपनियों के खराब तिमाही नतीजे हैं. कई कंपनियों के नतीजे खराब आए हैं, जिस कारण बाजार में लगातार दबाव बना हुआ है.
  2. विदेशी निवेशकों ने पिछले महीने में रिकॉर्ड 1 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा पैसे निकाले थे, जो इस महीने भी जारी है. विदेशी निवेशक लगातार भारतीय शेयर बाजार से पैसे निकाल रहे हैं.
  3. फेड रेट की कटौती के बाद भी अभी RBI की ओर से स्‍पष्‍ट नहीं है कि वह ब्‍याज दरों में कटौती करेगा या नहीं. इससे भी निवेशक कंफ्यूजन में हैं और दबाव बना हुआ है.
  4. आज चीन की ओर से अतिरिक्‍त राहत पैकेज 10 लाख करोड़ रुपये का ऐलान हो सकता है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा कि अगर चीन अपने आर्थिक मजबूती के लिए ये कदम उठाता है तो विदेशी निवेशक चीन की ओर रुख करेंगे. इस कारण बाजार में और गिरावट हावी हो रही है.

9 फीसदी से ज्‍यादा टूट चुका है निफ्टी
निफ्टी सितंबर के आखिर में अपने शिखर से 9.4 प्रतिशत गिरकर सोमवार को अपने सबसे निचले स्तर पर आ गए, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स और निफ्टी मिडस्मॉल कैप 400 इंडेक्स 24 सितंबर के शिखर से 25 अक्टूबर के निचले स्तर तक क्रमशः 10.2 प्रतिशत और 9.7 प्रतिशत नीचे आ गए हैं. जेफरीज ने कहा कि घरेलू इक्विटी म्यूचुअल फंडों में मजबूत फ्लो बना हुआ है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

BIS Admit Card 2024: जारी हुआ बीआईएस भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड, देखें एग्जाम डेट और पैटर्न

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now