महिलाओं को 3 हजार, बेरोजगारों को 4 हजार... महाराष्ट्र चुनाव के लिए MVA ने जारी कीं पांच गारंटी

4 1 55
Read Time5 Minute, 17 Second

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं. एमवीए और महायुति में सीट शेयरिंग के बाद अब चुनावी वादे भी जारी होने लगे हैं. इस क्रम में बुधवार को एमवीए ने अपनी पांच गारंटी जारी कर दी हैं. इनमें महिलाओं को प्रति माह वित्तीय सहायता, किसानों का लोन माफ, बेरोजगारों को आर्थिक सहायता, परिवारों के लिए स्वास्थ्य बीमा आदि शामिल है.

दरअसल, महाविकास अघाड़ी में शामिल दलों- कांग्रेस, शिवसेना (UBT), एनसीपी (शरद पवार) आदि के नेताओं ने महाराष्ट्र स्वाभिमान सभा का आयोजन किया. इसमें गठबंधन में शामिल सभी दलों के बड़े नेता शामिल हुए. राहुल गांधी ने मंच से खुलकर बीजेपी और शिंदे सरकार पर निशाना साधा. एमवीए के नेताओं ने इस दौरान चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया.

ये हैं एमवीए की पांच गारंटी-

1. महालक्ष्मी: महिलाओं को 3000 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता मिलेगी और पूरे महाराष्ट्र में सरकारी बसों में मुफ्त परिवहन की सुविधा मिलेगी.

2. कृषि समृद्धि: पूरे महाराष्ट्र में सभी किसानों के 3 लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ किए जाएंगे. इसके अलावा, लगातार अपने ऋण चुकाने वाले किसानों को 50,000 रुपये का प्रोत्साहन भुगतान प्रदान किया जाएगा.

3. युवकन्ना शब्द: महाराष्ट्र के हर बेरोजगार युवक को 4,000 रुपये की मासिक सहायता प्रदान की जाएगी.

Advertisement

4. कुटुंब रक्षण: महाराष्ट्र के सभी परिवारों को 25 लाख रुपये का किफायती स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा. सरकारी अस्पतालों में आवश्यक दवाएं मुफ्त प्रदान की जाएंगी.

5. समानता हामी: हाशिए पर पड़े समुदायों की रक्षा और उनके अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए महाराष्ट्र में सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना आयोजित की जाएगी. जाति जनगणना के बाद, हम आरक्षण पर 50% की सीमा को हटा देंगे.

मैदान में मुख्य रूप से दो गठबंधन आमने-सामने

महाराष्ट्र में 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी ने मिलकर महा विकास अघाड़ी का गठन किया था. इस बार के महाराष्ट्र चुनाव में मुकाबला पार्टियों के बजाय दो गठबंधनों के बीच देखने को मिलेगा. सत्तारूढ़ महायुति और महा विकास अघाडी आमने-सामने होंगे. दरअसल, महायुति में भाजपा, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल हैं. इस बार के विधानसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन (MVA) महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के अपने प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी, जिसमें उसे महायुति पर बढ़त हासिल हुई थी.

20 नवंबर को होना है चुनाव

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. पिछले चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. हालांकि, चुनाव के बाद शिवसेना एनडीए से अलग हो गई और उसने एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली. शिवसेना के उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने. जून 2022 में शिवसेना में आंतरिक कलह हो गई. इसके बाद एकनाथ शिंदे ने पार्टी के 40 विधायकों को तोड़ दिया. एकनाथ शिंदे बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री बन गए. अब शिवसेना दो गुटों में बंट चुकी है. शरद पवार की एनसीपी भी दो गुट- शरद पवार और अजित पवार में बंट गई है.

Advertisement

महायुति ने जारी की हैं 10 गारंटी

-लाडली बहन योजना की धनराशि 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये करने का वादा किया है.
-महिला सुरक्षा के लिए 25,000 महिलाओं को पुलिस बल में तैनाती का वादा किया है.
-किसानों को ऋण माफी और किसान सम्मान योजना के जरिए हर साल 15 हजार रुपये, पहले ये धनराशि 12 हजार थी. इसके अलावा एमएसपी पर 20 फीसदी सब्सिडी का वादा किया है.
-सभी के लिए भोजन और आश्रय योजना के तहत जरूरतमंद प्रत्येक व्यक्ति के लिए भोजन और आश्रय की पहुंच सुनिश्चित करने का वादा किया है.
-वृद्धावस्‍था पेंशन धारकों को हर माह 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये देने का वादा किया है.
-आवश्यक चीजों के लिए मूल्य स्थिरीकरण का वादा करते हुए सीएम ने पूरे राज्य में आवश्यक चीजों के लिए स्थिर कीमतों को बनाए रखने का वादा किया है.
-रोजगार और विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक सहायता के रूप में हर महीने 25 लाख नौकरियां पैदा की जाएगी और 10 लाख छात्रों को 10 हजार रुपये हर महीने ट्यूशन फीस देने का वादा किया है.
-राज्यभर के ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को सुधारने के लिए पांड्य सड़कों का विकास के लिए 45 हजार गांवों में पंडन सड़कों का निर्माण का वादा किया है.
-आंगनवाड़ी और आशा वर्कस को 15 हजार रुपये वेतन और सुरक्षा का वादा किया है और उनका मासिक वेतन बढ़ाकर 15 हजार रुपये करने का ऐलान किया है.
-सोलर और रेनेवल एनर्जी पर जोर देते हुए नवीकरणीय एनर्जी में निवेश करके बिजली बिल में 30 प्रतिशत की की कमी का वादा किया है.
-विजन महाराष्ट्र 2029 को 100 दिन के अंदर पूरा करने का भी वादा किया है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Haryana Weather: ढाई महीने बाद हरियाणा में हुई बारिश, 10 जिलों में 8 डिग्री तक गिरा तापमान; आज कैसा रहेगा मौसम

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, हिसार। प्रदेश में करीब ढाई माह बाद सीजन की पहली वर्षा हुई। वो भी प्रदेश के सभी जिलों में। सोमवार तड़के से ही 10 से ज्यादा जिलों में हल्की बूंदाबांदी और कुछ जिलों में तेज वर्षा हुई। इससे दिन के तापमान में सात से आठ डिग्

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now