गुजरात- बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के निर्माणाधीन ब्रिज का हिस्सा गिरा, तीन मजदूरों की मौत

4 1 6
Read Time5 Minute, 17 Second

गुजरात के आणंद में मंगलवार को बुलेट ट्रेन के लिए बनाए जा रहे ट्रैक का एक पुल गिर गया है. जानकारी के अनुसार, वासद के पास यह हादसा हुआ. इसमें 3 मजदूरों की मौत हो गई है.4 मजदूरों के दबे होने की खबर थी. हादसे की खबर मिलते ही आणंद पुलिस, फायर ब्रिगेड समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.

आणंद के एसपी गौरव जासानी ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वासद गांव के पास बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के काम के दौरान यह हादसा हुआ है. इसमें 2 लोगों का रेस्क्यू किया गया है 1-2 लोगों के दबे होने की आशंका है. अधिकारी ने बताया कि अभी तक कोई डेड बॉडी नहीं मिली है. मलबे को हटाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के लिए वापी और सूरत स्टेशनों के बीच 9 पुल बनकर तैयार, जानें इनकी खासियत

9 पुलों का काम हो चुका है पूरा

बता दें कि बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए गुजरात के नवसारी जिले में खरेरा नदी पर पुल का निर्माण कार्य 29 अक्टूबर को पूरा हो गया था. कॉरिडोर के लिए वापी और सूरत बुलेट ट्रेन स्टेशन के बीच सभी नौ (09) नदी पुलों का निर्माण किया जा चुका है. गुजरात राज्य में 20 नदी पुलों में से 12 नदी पुल का निर्माण पूरा किया जा चुका है. यह गुजरात राज्य में 20 नदी पुलों में से पूरा किया गया 12वां नदी पुल है.

Advertisement

गुजरात में पूरे होने वाले 12 नदी पुल की बात करें तो वापी और सूरत बुलेट ट्रेन स्टेशन के बीच खरेरा (नवसारी जिला), पार(वलसाड जिला), पूर्णा (नवसारी जिला), मिंधोला (नवसारी जिला), अंबिका (नवसारी जिला), औरंगा (वलसाड जिला), कोलक नदी (वलसाडजिला), कावेरी नदी (नवसारी जिला) और वेंगानिया (नवसारी जिला) है. इनके अलावा तीन पुल की बात करें तो धादर (वडोदरा जिला), मोहर (खेड़ा जिला), वत्रक (खेड़ा जिला) है.

बता दें कि मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन चलाने को नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) दिन-रात जुटा हुआ है. इस हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर परियोजना के निर्माण में अहम प्रगति हुई है. गुजरात के वापी और सूरत बुलेट ट्रेन स्टेशनों के बीच पड़ने वाली सभी नौ नदियों पर पुलों का निर्माण कर लिया गया है. हाल ही में नवसारी जिले में खारेरा नदी पर 120 मीटर लंबे पुल का निर्माण कार्य पूरा हुआ. इसके साथ ही गुजरात में कुल बनाए जाने वाले 20 नदी पुलों में से 12 का निर्माण हो चुका है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

शारदा सिन्हा के नाम खत: जन्म भी छठी मैया की कृपा से हुआ तो शांत भी नहाय-खाय पर हुईं

प्यारी शारदा सिन्हा,

मैं दिल्ली से ये खत लिख रही हूं. रात के 10.45 बजे हैं. खाना खाते हुए फोन पर एक न्यूज का नोटिफिकेशन आया. जिसमें लिखा था 'नहीं रहीं बिहार कोकिला शारदा सिन्हा'. ये पढ़ते ही खाने का निवाला हाथ से छूट गया. अचानक से धक्का लगा

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now