15 लाख का बीमा, महिलाओ को ₹2500... झारखंड में INDIA ब्लॉक ने किया 7 गारंटी का ऐलान

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

झारखंड चुनाव में कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां लोगों को लुभाने में जुटी हैं. इस क्रम में बीजेपी के बाद अब INDIA ब्लॉक ने भी अपनी चुनावी गारंटी की घोषणा कर दी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राज्य के मुख्यमंत्री और जेएमएम अध्यक्ष हेमंत सोरेन समेत INDIA ब्लॉक के नेताओंने अपनाघोषणा पत्र जारी किया, जिसमें 7 गारंटी दी गई हैं. इनमें महिलाओं को 2500 रुपये, गरीब परिवारों के लिए 450 रुपये में गैस सिलेंडर और 7 किलो राशन आदि शामिल है.

INDIA ब्लॉक ने जारी की ये 7 गारंटी-

1. गारंटी 1931 आधिरत खतियान की: इसमें 1932 के खतियान पर आधारित स्थआनीयता नीति लाने, सरना धर्म कोड को लागू करवाने के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषा-संस्कृति के संरक्षण को संकल्पत करने का वादा किया गया है.

2. गारंटी मंईयां सम्मान की: दिसंबर 2024 से मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत महिलाओं को 2500 रुपये की सम्मान राशि देने का वादा किया गया है.

3. गारंटी समाजिक न्याय की: एसटी-28 प्रतिशत, एससी-12 प्रतिशत, ओबीसी को 27 प्रतिशत और अल्पसंख्यकों के हितों का संरक्षण और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय के गठन का वादा किया गया है.

4. गारंटी खाद्य सुरक्षा की: राशन वितरण 7 किलो प्रति व्यक्ति देने का वादा. साथ ही गैस सिलेंडर राज्य के हर गरीब परिवार को 450 रुपये में देने का वादा किया गया है.

Advertisement

5. गारंटी रोजगार एवं स्वास्थ्य सुरक्षा की: झारंखड के 10 लाख युवक-युवतियों को नौकरी एवं रोजगार उपलब्ध कराने का वादा किया गया है. साथ ही 15 लाख तक परिवारिक स्वास्थ्य बीमा देने का वादा इस गारंटी के अंतर्गत किया गया है.

6. गारंटी शिक्षा की: राज्य के सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज तथा जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज और यूनीवर्सिटी की स्थापना का वादा किया गया है. साथ ही रोजगार के अवसर उपल्बध कराने के लिए औद्योगिक प्रोत्साहन नीति लाते हुए राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में 500-500 एकड़ का औद्योगिक पार्क बनाने का वादा किया गया है.

7. गारंटी किसान कल्याण की: इस गारंटी में धान के एमएसपी को 2400 रुपये से बढ़ाकर 3200 रुपये करने के साथ-साथ लाह, तसर, करंज, इमली, महुआ, चिरोंजी, साल बीज आदि के समर्थन मूल्य में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि करने का वादा इस गारंटी में किया गया है.

अमित शाह ने जारी किया था बीजेपी का संकल्प पत्र

बता दें कि इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का संकल्प पत्र जारी किया था. उन्होंने जमकर हेमंत सोरेन सरकार पर हमला किया था और कहा था कि झारखंड का ये चुनाव न केवल सरकार बदलने का चुनाव है, बल्कि झारखंड का भविष्य सुरक्षित करने का चुनाव है. अमित शाह ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार झारखंड की अस्मिता - रोटी, बेटी, माटी को बचाने में विफल रही है. झारखंड की महान जनता को तय करना है कि आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई सरकार चाहिए या विकास के रास्ते पर चलती हुई मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार चाहिए.

Advertisement

बीजेपी के संकल्प पत्र के अहम ऐलान-

1.गोगो दीदी योजना में महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये हर 11 तारीख को मिलेंगे.

2. 500 में सिलेंडर और दो सिलेंडर (दिवाली और रक्षाबंधन) साल में मुफ्त.

3. 5 साल में 5 लाख रोजगार.

4. 5 वर्ष के भीतर झारखंड के युवाओं के लिए 5 लाख रोजगार के अवसरों का सृजन .करीब 3 लाख सरकारी पद निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से भरे जाएंगे.

5. हर स्नातक और स्नातकोत्तर युवा को प्रतिमाह 2,000 रुपये का देंगे.

6. हर गरीब को पक्का मकान.

7. झारखंड में UCC जरूर लागू होगा और इसमें आदिवासी पूर्णता बाहर रहेंगे.

8. सरकारी पदों में नियुक्ति में पारदर्शिता पुराने मामलों में सीबीआई जांच और एसआईटी जांच कराएंगे.

9. आदिवासी सम्मान और अस्मिता को बढ़ावा देने के लिए आदिवासी धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल का विकास करेंगे एवं अनुदान व सहायता देंगे.

10. जमशेदपुर में भगवान बिरसा मुंडा का स्मारक बनाएंगे.

11. अवैध घुसपैठ को रोकेंगे.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

5 नवंबर 2024, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): कन्या राशि वाले अहंकार से बचें, जानें अन्य राशियों का हाल

<

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now