Diljit Dosanjh Concert in JLN Stadium: राजधानी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (JNL) में खिलाड़ी अपने हुनर को तराशते हैं. यहां वो प्रैक्टिस करते हैं, ताकी देश को ओलंपिक में मेडल दिला सकें. मगर अब इस स्टेडियम का हाल बेहाल हो गया है. इस स्टेडियम में कई जगह शराब की बोतलें पड़ी हैं.
रनिंग ट्रैक पर सड़ा हुआ खाना पड़ा दिखाई दे रहा है. कुर्सियां टूटी हैं. रनिंग के लिए तैयार कई हर्डल्स भी टूटे हुए हैं. बड़ी बात यह भी है कि खुद खिलाड़ी भी इन सबसे काफी परेशान हैं. दरअसल, स्टेडियम का यह हाल पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के शो के बाद हुआ है. यह कॉन्सर्ट 26 और 27 अक्टूबर को हुआ था, जिसमें हजारों लोग पहुंचे थे.
धावक बेअंत सिंह ने शेयर किया वीडियो
शो के बाद अब इस स्टेडियम में जगह-जगह शराब की बोलत, पानी की खाली बोतल, खाना और खाने के पैकेट दिखाई दे रहे हैं. गंदगी की वजह से स्टेडियम में प्रैक्टिस करने वाले एथलीट्स को अपनी प्रैक्टिस छोड़नी पड़ी है. इसका एक वीडियो धावक बेअंत सिंह (Beant Singh) ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
इसके अलावा कॉन्सर्ट के बाद आजतक की टीम ने भी जब स्टेडियम का दौरा किया तो यही खराब हालात दिखाई दिए. इसके साथ-साथ रनिंग ट्रैक पूरी तरह से भीगे हुए थे और दाग लगे हुए थे. खिलाड़ियों ने भी अपनी व्यथा बताई और कहा कि उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ रहा है.
चालू स्थिति में स्टेडियम हैंडओवर होना है
बता दें कि इस कॉन्सर्ट के लिए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) और सारेगामा के बीच कॉन्ट्रैक्ट हुआ था. इसके अनुसार, कॉन्सर्ट आयोजकों ने एक नवंबर तक एक लिए स्टेडियम को किराए पर लिया है. इसके बाद इस स्टेडियम से सारा मलबा और कचरा साफकरदियाजाएगा. कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, स्टेडियम इस तारीख से पहले चालू और साफ स्थिति में SAI को हैंडओवर किया जाना है.
फिलहाल, इस स्टेडियम में कोई भी राज्य, नेशनल या इंटरनेशनल लेवल के टूर्नामेंट या गेम्स नहीं होने हैं. आओ और खेल योजना के तहत ही एथलीट शाम को आकर प्रैक्टिस करते हैं. इसी के तहत एथलीट आज (28 अक्टूबर) को भी आए, लेकिन स्थिति ऐसी देखी तो उन्होंने कुछ हद तक सफाई करने की कोशिश की. स्टेडियम में अब भी सफाई का काम ही चल रहा है.
आजतक को SAI के सूत्रों ने बताया...
- आओ और खेल योजना के तहत ही एथलीट शाम को आकर स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे हैं. इस स्टेडियम में कोई भी एलीट, जूनियर या सब जूनियर लेवल का एथलीट ट्रेनिंग नहीं लेता है.
- स्टेडियम में फिलहाल कोई भी कैम्प नहीं चल रहा है. फिलहाल, इस स्टेडियम में कोई भी राज्य, नेशनल या इंटरनेशनल लेवल के टूर्नामेंट या गेम्स नहीं होने हैं.
- कॉन्सर्ट के ऑर्गनाइजर्स ने कहा है कि वो स्टेडियम को उसी हालत में SAI को सौंप देंगे, जिस हालत में उन्होंने लिया था.
- कॉन्सर्ट दो दिन तक चला, जिसमें 70 हजार से ज्यादा लोग आए. अब इस स्टेडियम को साफ करने में 24 घंटे से ज्यादा का समय लग रहा है. उम्मीद है कि स्टेडियम 29 अक्टूबर तक साफ हो जाएगा.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.