इतना क्यों गिर रहा है शेयर बाजार? आपका भी यही सवाल.. ये तीन बड़े कारण

4 1 6
Read Time5 Minute, 17 Second

इतना क्यों गिर रहा है शेयर बाजार? अब लगभग हर छोटे-बड़े निवेशक के मन यही सवाल उठ रहा है, क्योंकि पिछले 3 से 4 वर्षों के दौरान रिटेल निवेशकों को इस तरह की गिरावट से सामान नहीं हुआ था. आंकड़ों के लिहाज कोविड काल के बाद अक्टूबर-2024 यानी मौजूदा महीना शेयर बाजार के लिए सबसे खराब साबित हुआ है. ऐसे में निवेशकों का घबराना स्वाभाविक है.

दरअसल, निवेशकों को अब हर एक दिन भारी पड़ रहा है, क्योंकि उम्मीद यही रहती हैकि अब गिरावट थमेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है, गिरावट का सिलसिला जारी है. गुरुवार को भी बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला Sensex शुरुआत में 135 अंक उछला, लेकिन कुछ ही देर में फिसल गया.दोपहर ढाई बजे सेंसेक्स 80 अंक गिरकर 80000 के आसपास कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी (Nifty) 54 अंक गिरकर 24380 के आसपास ट्रेड कर रहा है.

आंकड़ों के देखें को चंद हफ्ते की गिरावट में सेंसेक्स करीब 6000 अंक टूट चुका है, जबकि निफ्टी करीब 1900 अंकसाफ हो चुकाहै. ऐसे में, निवेशकों का धैर्य में जवाब दे रहा है. इस दौरान सबसे ज्यादा मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों की पिटाई हुई है. तमाम चर्चित शेयर अपने हाई से 40 से 50 फीसदी तक नीचे आ गए हैं. उदाहरण देखें तो OLA Electric के शेयर गिरकर 80 रुपये पर आ गया है, जबकि इसका ऑल टाइम हाई 156 रुपये है. NHPC के शेयर करीब 35%, BEML के शेयर 35 फीसदी, वोडा-आइडिया के शेयर 50 फीसदी से ज्यादा गिर चुके हैं.

Advertisement

अब सवाल उठता है कि आखिर में बाजार इस तरह से क्यों गिर रहा है, और कहां जाकर सपोर्ट ले सकता है. जानकारों की मानें तो बाजार में इस बड़ी गिरावट के पीछे मुख्य तौर पर तीन कारण है, इसमें सबसे बड़ा कारण दूसरी तिमाही के नतीजे हैं.

पहला कारण- उम्मीद के मुताबिक दूसरी तिमाही के नतीजे नहीं आने की वजह से वैसे शेयरों की जमकर पिटाई हो रही है, जो कमजोर नतीजे पेश कर रहे हैं.जिससे शेयर बाजार का सेंटीमेंट लगातार बिगड़ते जा रहा है. खासकर ऑटो सेक्टर, FMCG और कुछ टेक कंपनियों के रिजल्ट ने बाजार को तगड़ा झटका दिया है.

दूसरा कारण- विदेशी संस्थागत निवेशक लगातार भारतीय बाजार से पैसे निकाल रहे हैं, जबकि उस अनुपात घरेलू निवेशक खरीदारी नहीं कर रहे हैं, कुछ महीने पहले तक ऐसा होता था कि जब भी FII की तरफ से बिकवाली होती थी, तो घरेलू निवेश की तरह से बड़ी खरीदारी देखने को मिल जाती थी. लेकिन इस बार वैसा नहीं हो रहा है. पिछले एक महीने में FII भारतीय बाजार से करीब 1 लाख करोड़ रुपये निकाल चुके हैं.

दरअसल, चीन में लगातार आर्थिक पैकेज की घोषणा होने से कुछ विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से पैसे निकालकर चीन की तरह रुख कर रहे हैं, जिससे बाजार में गिरावट हावी हो रहा है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

ओडिशा ने ऐसा क्या कि हर साल आसानी से झेल लेता है तूफान? 25 साल पहले आए महातूफान से क्या है कनेक्शन

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now