LIVE- अमित शाह की मौजूदगी का असर! खुद अनिल विज ने रखा सैनी के नाम का प्रस्ताव

4 1 3
Read Time5 Minute, 17 Second

हरियाणा (Haryana) में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. सूबे के मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर फैसला लिया जा चुका है. नायब सिंह सैनी एक बार फिर से हरियाणा मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज होने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक, मीटिंग के दौरानअनिल विज ने खुद सीएम पद के लिए नायब सैनी के नाम का प्रस्ताव रखा.अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि कैबिनेट मंत्रियों में कौन से चेहरे शामिल किए जाएंगे.इसी के साथ पिछले कई दिनों से सीएम पद पर फंसी पेंच को सुलझाया जा चुका है.सीएम पद के चेहरे पर होने वाले फैसले के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव हरियाणा पहुंचे.इस मीटिंग में हरियाणा के सभी48 विधायक भी शामिल थे.

सैनी ने कहा था- संसदीय बोर्ड तय करेगा CM

9 अक्टूबर को नायब सिंह सैनी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी. हालांकि, जब पीएम मोदी से मुलाकात और अगले सीएम को लेकर जब उनसे सवाल किया गया था तो नायब सिंह सैनी ने कहा था कि यह संसदीय बोर्ड तय करेगा.

हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक

हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 90 में से 48 सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस को 37 सीट मिली है. बीजेपी ने लगातार तीसरी बार राज्य में अपना कब्जा जमाया है. हरियाणा में बीजेपी ने हैट्रिक लगा दी है. ये अपने आप में रिकॉर्ड है, क्योंकि हरियाणा में कभी भी कोई पार्टी लगातार तीसरी बार चुनाव नहीं जीती है. इतना ही नहीं, हरियाणा के इतिहास में बीजेपी का ये अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस भी हैं. बीजेपी इससे पहले कभी भी इतनी ज्यादा सीटें नहीं जी सकी है.इस बार बीजेपी ने 2014 और 2019 से भी बड़ी जीत हासिल करते हुए 48 सीटें जीत ली हैं. 2014 में बीजेपी ने 47 और 2019 में 40 सीटें जीती थीं.

Advertisement

वहीं, नतीजों से पहले तक कांग्रेस की वापसी का अनुमान लगाया जा रहा था. लेकिन कांग्रेस इस बार 37 सीटें ही जीत सकी. 2 सीटें इनेलो को मिली हैं. वहीं, तीन निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं. तीनों निर्दलीयों ने बीजेपी को समर्थन दे दिया है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

भरोसे से बनते हैं अच्छे पड़ोसी... पाकिस्तान में बैठकर जयशंकर ने चीन को भी सुना दिया

S Jaishankar In SCO Summit: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को पाकिस्तान में बैठकर दूसरे पड़ोसी चीन को भी बिना नाम लिए काफी कुछ सुना दिया. उन्होंने दोनों देशों को एक संदेश देते हुए कहा, "इसे क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता को मान्यता देनी चाहिए. इस

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now