दिल्ली को कौन बनाना चाहता है कोकीन कैपिटल? क्या है 5600 करोड़ के ड्रग्स कंसाइनमेंट का दुबई कनेक्शन

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

दिल्ली में नशे की सबसे बड़ी खेप बरामद होने के बाद से पुलिस और एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. यह मामला केवल इतनी बड़ी बरामदगी का ही नहीं है, बल्कि इस ड्रग्स रैकेट के तार दुबई से जुड़ रहे हैं. यही नहीं दिल्ली में इस ड्रग सिंडिकेट के मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी तुषार गोयल के बारे में भी बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल, वो कांग्रेस के आरटीआई सेल का चेयरमैन रह चुका है. इस पूरे मामले ने दिल्ली पुलिस और संबंधित एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है. अब पुलिस और तमाम एजेंसियां इस रैकेट के दुबई कनेक्शन पर फोकस कर रही हैं.

महीनों से नजर रख रही थी पुलिस
दरअसल, दिल्ली पुलिस 3 महीने से इस मामले में कड़ी मशक्कत कर रही थी. कई इनपुट खंगाले जा रहे थे. कई लोगों की निगरानी हो रही थी. अब जाकर पुलिस की मेहनत रंग लाई और दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करों के मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर दिया. दिल्ली में इस मॉड्यूल का सरगना है तुषार गोयल.

कोकीन के अलावा मेरियाना भी बरामद
स्पेशल सेल के एडिशनल कमिश्नर प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक 560 किलोग्राम कोकीन की खेप के साथ-साथ दिल्ली पुलिस ने 40 किलोग्राम मेरियाना भी जब्त किया है. जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस मेरियाना को फुकेट से फ्लाइट के जरिये दिल्ली लाया गया था. प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक, तीन महीने पहले केंद्रीय एजेंसियों के जरिए उनके पास जानकारी आई थी कि एक बड़ा मॉड्यूल ड्रग्स की तस्करी कर रहा है, जो पूरे देश में फैला हुआ है.

Advertisement

रंगे हाथों पकड़ा गया तस्कर
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने इस मॉड्यूल के बारे में जानकारी जुटाना शुरू की तो पता लगा कि महिपालपुर के एक गोदाम में कोकीन की खेप छुपा कर रखी गई है. यह जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम ने मंगलवार की शाम को महिपालपुर में जाल बिछाया. जिसके चलते देर शाम दिल्ली पुलिस ने एक युवक को आईडेंटिफाई किया. उस पर नजर रखी जा रही थी. और फिर उसे उस वक्त रंगे हाथों पकड़ा, जब जब वह ड्रग्स की खेप रिसीव कर रहा था.

पूछताछ में हुआ कोकीन का खुलासा
इसके बाद पुलिस ने मौके से ही 15 किलोग्राम कोकीन के साथ हिमांशु और औरंगजेब नाम के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया, वे दोनों मुंबई के कुर्ला से आए एक शख्स भारत को कोकीन देने पहुंचे थे. वे भारत को कोकीन की सप्लाई करने आए थे. इसके बाद जब पुलिस ने हिमांशु और औरंगजेब से पूछताछ की तो पता लगा कि पास के ही एक गोदाम में कोकीन को कपड़ों के डिब्बे में छुपाकर रखा गया है.

कपड़ों के डिब्बों में छुपाई गई थी नशे की खेप
पुलिस की टीम जब उस गोदाम में पहुंची तो दंग रह गई अंदर 23 अलग-अलग कपड़ों के बड़े-बड़े कॉर्टन रखे थे, जिनमें 560 किलोग्राम कोकीन रखी गई थी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक एक किलो कोकीन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 10 करोड़ रुपये है. ऐसे में 560 किलो कोकीन की कीमत 5600 करोड़ रुपये हो गई.

Advertisement

कई देशों से होकर भारत पहुंची कोकीन
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, अब तक की जांच में पता लगा है कि अलग-अलग देशों से होते हुए यह कोकीन हिंदुस्तान पहुंची. फिर यह अलग-अलग प्रदेशों से होती हुई दिल्ली के महिपालपुर के गोदाम तक पहुंची. और फिर यहां से आगे एक सप्लाई चैन बनाई गई थी. उसी सप्लाई चैन का एक हिस्सा था मुंबई के कुर्ला का रहने वाला भारत, जो डेढ़ सौ करोड़ की 15 किलो कोकीन खरीदने दिल्ली आया था.

भुगतान के लिए क्रिप्टो करेंसी का इस्तेमाल
कोकीन की यह पूरी खरीद फ़रोख़्त पैसे से नहीं, बल्कि क्रिप्टो करेंसी के साथ की जाती थी. पता चला है कि अगले दो से तीन महीने में दिल्ली और मुम्बई में बड़े कॉन्सर्ट भी होने वाले हैं, अब पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है कि तस्करों की निगाह उन कॉन्सर्ट पर तो नहीं थी?

कौन है नशे का सौदागर तुषार गोयल?
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दिल्ली में इस मॉड्यूल को वसंत विहार का रहने वाला तुषार चलता था. तुषार के पिता का पहाड़गंज और दरियागंज में पब्लिकेशन का बड़ा कारोबार है. तुषार की उम्र करीब 40 साल है. वो पढ़ा लिखा है. उसे हाई एन्ड गाड़ियों का शौक है. तुषार का एक साथी हिमांशु इस पूरे काम का हिस्सेदार है और हमेशा साये की तरह तुषार के साथ रहता था. जबकि औरंगज़ेब माल ले जाने और लाने का काम करता था. जिस गोदाम से कोकीन की खेप मिली है. उस गोदाम का मालिक वसंत विहार का रहने वाला तुषार ही है. तुषार के पिता के दो-दो पब्लिकेशन हाउस हैं. तुषार लग्जरी लाइफ जीता है. उसके पास बेइंतहा पैसा है.

Advertisement

तुषार गोयल का कांग्रेस से कनेक्शन!
इस ड्रग सिंडिकेट का मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी तुषार गोयल 2022 में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की RTI सेल का चेयरमैन रह चुका है. आरोपी की सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भी RTI सेल चेयरमैन, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस लिखा हुआ है. आरोपी ने डिक्की गोयल नाम से सोशल मीडिया पर प्रोफाइल बनाया हुआ है. मास्टरमाइंड तुषार गोयल के कई कांग्रेस नेताओं के साथ फोटो भी सामने आए हैं. इस बात का खुलासा दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की पूछताछ में हुआ है. खुद तुषार गोयल ने स्पेशल सेल की पूछताछ में इसका खुलासा किया है कि वह 2022 में कांग्रेस दिल्ली का RTI सेल प्रमुख था.

दुबई से कनेक्शन
पुलिस को छानबीन और पूछताछ के दौरान पचा चला है कि 5600 करोड़ की कोकीन बरामदगी के इस मामले के तार दुबई से भी जुड़े हैं. इस मामले में दुबई के एक बड़े कारोबारी का नाम भी सामने आ रहा है, जो कोकीन का बड़ा सप्लायर है. एजेंसियों को यह बात अच्छी तरह से पता है कि ड्रग्स की खरीद फरोख्त के लिए दुबई डी कंपनी का एक सेफ जोन है. हालांकि इस मामले में आगे छानबीन जारी है.

कौन है असली बॉस?
दिल्ली पुलिस के अनुसार, अभी एक हफ्ते के अंदर ही ये सारी कोकीन दिल्ली लाई गई थी, और जल्द ही सारे का सारा कोकीन दिल्ली से बाहर भेजा जाना था. फिलहाल, दिल्ली पुलिस को नार्को ट्रेलर का कोई एंगल तो नहीं मिला है. लेकिन पुलिस जांच में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इस पूरे रैकेट का सरगना कौन है? और कहां से बैठकर ये मॉड्यूल चलाया जा रहा था, इस बात की जांच भी जारी है. कुल मिलाकर पुलिस ने अभी तक चार तस्करों को पकड़ा है, जिनसे पुलिस लगातार पूछताछ की जा रही है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

लेबनान: ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची कल बेरूत का दौरा करेंगे

News Flash 03 अक्टूबर 2024

लेबनान: ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची कल बेरूत का दौरा करेंगे

Subscribe US Now