अयोध्या रेप केस पर आया सांसद अवधेश प्रसाद का बयान, दोहराई अखिलेश यादव की मांग

4 1 40
Read Time5 Minute, 17 Second

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बाद अब फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद ने भी अयोध्या रेप केस में डीएनए टेस्ट की मांग की है. उन्होंने कहा कि किसी निर्दोष को न फंसाया जाए. डीएनए टेस्ट करा लिया जाए. समाजवादी पार्टी पीड़िता और उसके परिवार के साथ पूरी मुस्तैदी के साथ खड़ी है. बीजेपी की तरफ से उठाए गए तस्वीर के मुद्दे पर अवधेश प्रसाद ने कहा, 'रोज कम से कम 500 लोग मेरे साथ फोटो खिंचवाते हैं. हम फोटो को कैसे नकार सकते हैं.'

अयोध्या रेप केस के मुख्य आरोपी मोइद खान पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, 'जहां तक इस घटना का सवाल है यह घटना बहुत ही दर्दनाक और शर्मनाक है. इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए शब्द कम पड़ जाएंगे. इस घटना से संबंधित जो भी लोग हैं उनकी विवेचना की जाए, सत्य का पता लगाया जाए और जो भी दोषी हों उनके खिलाफ सख्ती के साथ कार्रवाई होनी चाहिए. इस दिशा में पुलिस को भी चाहिए कि किसी भी दबाव में न आकर दूध का दूध और पानी का पानी अलग करें.'

'मामले को और स्पष्ट करने के लिए डीएनए टेस्ट करा लिया जाए'

उन्होंने कहा, 'जहां तक पीड़िता का सवाल है, हम और हमारी पार्टी पूरी तरह से उसके साथ खड़े हैं. आज अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि भारतीय जनता पार्टी इस पर राजनीति कर रही है. मेरा विनम्रतापूर्वक ऐसे लोगों से निवेदन है कि ये राजनीति का मौका नहीं है, संवेदना का है. दर्दनाक घटना हुई है, उसे न्याय दिलाने के लिए लगें और जो भी दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. निर्दोष को फंसाया न जाए. इसे और स्पष्ट करने के लिए डीएनए टेस्ट करा लिया जाए.'

Advertisement

'अपराधी की कोई जाति नहीं होती'

अवधेश प्रसाद ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी के पास कोई काम नहीं है. आज देश के सामने बड़े-बड़े सवाल हैं. महंगाई का, रोजगार का. अभी लखनऊ में एक मोटरसाइकिल से एक आदमी एक महिला को लेकर जा रहा था. बहुत पानी भरा था. वे गिर गए और चिल्ला रहे थे.. बचाओ-बचाओ और कुछ लोग उन पर पानी उछाल रहे थे. कम से कम 15-20 लोग थे. हमारे मुख्यमंत्री ने सिर्फ दो नाम लिए. एक यादव का और एक मुस्लिम का. उसमें 15-16 ऐसे लोग हैं जो हर जाति के हैं.'

सपा सांसद ने कहा, 'अपराधी की कोई जाति नहीं होती है. मेरी 45 साल की राजनीति है. मैंने कभी भी, जिसका अपराध से कोई भी रिश्ता रहा हो, उसे अपने पास भटकने नहीं दिया. उससे किसी भी प्रकार की सहायता नहीं ली.'

'फोटो को कोई नकार नहीं सकता'

उन्होंने कहा, 'जहां तक तस्वीर का सवाल है हम लोग राजनीति करते हैं. चुनाव के दौरान लाखों लोगों ने हमारे साथ फोटो खिंचवाई. लड़के हमारे साथ सेल्फी लेते हैं. मैं जब से दिल्ली में हूं रोज कम से कम 500 लोग मेरे साथ फोटो खिंचवाते हैं. कोई महाराष्ट्र का है, कोई राजस्थान का है, कोई मुरादाबाद का है, कोई बिहार का. 31 को हमारा जन्मदिवस था. तमाम लोग आए, फोटो खिंचवाए. कुछ लोग कहते हैं कि हमारे सिर पर हाथ रख दीजिए, कंधे पर हाथ रख दीजिए. फोटो को कोई नकार नहीं सकता है. हम फोटो को कैसे मना कर सकते हैं. बीजेपी को इस तरह की राजनीति नहीं करनी चाहिए, उसे पीड़िता के साथ न्याय करना चाहिए.'

Advertisement

अखिलेश यादव ने भी की डीएनए टेस्ट की मांग

इससे पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अयोध्या रेप केस पर कहा था कि जिन पर भी आरोप लगा है, उसका डीएनए टेस्ट होना चाहिए और इंसाफ किया जाना चाहिए. सपा प्रमुख ने कहा कि इस केस में सिर्फ आरोप लगाकर सियासत नहीं की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो भी दोषी है उसे कानून के हिसाब से पूरी सजा दी जाए. वहीं बीएसपी चीफ मायावती ने अखिलेश यादव को घेरते हुए पूछा, 'सपा सरकार में ऐसे कितने टेस्ट हुए हैं?'

क्या है पूरा मामला?

अयोध्या में एक 12 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ कथित रूप से दुष्कर्म की घटना सामने आई. बताया जा रहा है कि इस मामले में समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान भी शामिल हैं. उन्हें कई बार अयोध्या के सांसद के साथ देखा गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि, आरोप लग रहा है कि यह मामला गैंगरेप का है, जिसका वीडियो भी सपा नेता ने बनाया था.

रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि मोईद खान ने पहले लड़की का रेप किया और फिर घटना को रिकॉर्ड कर लिया. इतना ही नहीं मिली जानकारी में दावा किया गया है कि आरोपी मोईद खान के साथ राजू खान नाम का उनका एक साथी भी साथ है. आरोप के मुताबिक, दोनों ने पीड़िता के साथ ढाई महीने तक सामूहिक बलात्कार करते रहे, मामले का पता तब चला जब वह गर्भवती हो गई.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP- हरियाणा AAP अध्यक्ष सुशील गुप्ता का ऐलान

News Flash 09 सितंबर 2024

सभी 90 सीटों परचुनावलड़ेगी AAP-हरियाणा AAPअध्यक्ष सुशील गुप्ता का ऐलान

Subscribe US Now