Income Tax On Property- बजट में हुआ खेल... 40-प्रतिशत- घट गया प्रॉपर्टी बेचने पर टैक्स, लेकिन अब देना होगा पौने दो गुना ज्यादा पैसा

4 1 58
Read Time5 Minute, 17 Second

बजट 2024 में एक ऐसा ऐलान हुआ है, जिससे प्रॉपर्टी बेचने वालों को तगड़ा झटका लगेगा. प्रॉपर्टी बेचने पर इंडेक्‍सेशन नामक मिलने वाले एक बड़े बेनिफिट को अब हटा दिया है. हालांकि बजट में प्रॉपर्टी बेचने पर लगने वाले लॉन्‍ग टर्म कैपिटल गेन टैक्‍स (LTCG on Asset) को 7.5% कम करके 12.5 फीसदी किया गया तो है, लेकिन इससे उतनी राहत नहीं मिलेगी, जितनी पहले मिलती थी. आसान शब्‍दों में कहें तो अब आपको पहले की तुलना में प्रॉपर्टी बेचने पर ज्‍यादा टैक्‍स (Tax on Property) पेमेंट करना होगा.

आइए बजट में हुए इस ऐलान को सरल भाषा में विस्‍तार से जानते हैं कि अगर आप कोई प्रॉपर्टी बेचते हैं तो कितना टैक्‍स देना होगा? पहले कितना देना पड़ता था और कैसे आप अपनी प्रॉपर्टी से कमाई पर टैक्‍स कैलकुलेट कर सकते हैं?

बजट में प्रॉपर्टी पर घटाया LTCG टैक्‍स, लेकिन...
23 जुलाई को बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने प्रॉपर्टी बेचने पर कैपिटल गेन टैक्‍स पर बड़ा ऐलान किया. वित्त मंत्री ने राहत देते हुए कहा कि रियल एस्‍टेट में 20 प्रतिशत लॉन्‍ग टर्म कैपिटल गेन टैक्‍स (LTCG) को कम करके 12.5 प्रतिशत कर दिया है. पहली नजर में देखें तो ऐसा लगेगा कि प्रॉपर्टी बेचने पर लगने वाले टैक्‍स को कम करके बड़ी राहत दी गई है, लेकिन ऐसा नहीं है.

दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक और बड़ा बदलाव किया है. प्रॉपर्टी बेचने पर मिलने वाले इंडेक्‍सेशन बेनिफिट (Indexation Benefit) को हटा दिया है. इंडेक्सेशन ऐसा टूल था, जो प्रॉपर्टी बेचने पर लॉन्‍ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG) टैक्‍स के दायरे में आए मुनाफे वाली रकम को कम कर देता था और इसके बाद बचे हुए अमाउंट पर LTCG टैक्‍स (20%) लगाया जाता था. इससे आपको कम टैक्‍स देना पड़ता था, लेकिन अब ज्‍यादा टैक्‍स देना होगा.

Advertisement

Long Term Capital Gains Tax in Budget

कैसे काम करता था इंडेक्‍सेशन?
हालांकि आपको प्रॉपर्टी पर इस टैक्‍स स्‍ट्रक्‍चर को समझने के लिए Indexation को समझना बहुत जरूरी है. Indexation वह लाभ था, जो लॉन्‍ग टर्म में प्रॉपर्टी बेचने पर हुए मुनाफे और महंगाई को एडजस्‍ट करता था. फिर प्रॉपर्टी पर टैक्‍स लगाया जाता था. इसे और सरल करें तो 10 साल पहले महंगाई कुछ और थी, लेकिन आज कुछऔर है. ऐसे में महंगाई के हिसाब से इंडेक्‍सेशन प्रॉपर्टी पर हुए मुनाफे को एडजस्‍ट करता था और फिर टैक्‍स (Capital Gains Tax) लगता था.

आइए जानते हैं किइंडेक्‍सेशन का कैलकुलेशन कैसे किया जाता है...

(Indexation = बेचे गए साल का CII/खरीदे गए साल का CII x प्रॉपर्टी खरीद की कीमत)

पहले किस अमाउंट पर लगता था टैक्‍स और अब...?
इंडेक्‍सेशन को समझने के बाद अब आप प्रॉपर्टी पर इस टैक्‍स स्‍ट्रक्‍चर को उदाहरण से ऐसे समझ सकते हैं. मान लीजिए अगर आपने साल 2000 में कोई प्रॉपर्टी 20 लाख रुपये में खरीदी और इसे 2009 में 35 लाख रुपये में बेच डाली, तो आपको 15 लाख रुपये का मुनाफा हुआ. लेकिन यहां आपको पूरे 15 लाख पर टैक्‍स नहीं देना होता था, इसमें से इंडेक्‍सेशन बेनिफिट ( 29,92,288 रुपये) घटा दी जाती. इसके बाद बची हुई रकम 5,07,712 रुपये पर LTCG टैक्‍स 20% देना होता, लेकिन अब पूरे 15 लाख रुपये पर 12.5% टैक्‍स देना होगा.

Advertisement
  • पहले नियम के मुताबिक, इंडेक्‍सेशन मेथर्ड यूज करते हुए 5,07,712 रुपये पर 20% टैक्‍स लगता, यानी 1,01,542 रुपये टैक्‍स देना होता.
  • अब नए नियम पर बिना इंडेक्‍सेशन के कुल 15 लाख रुपये पर 12.5% टैक्‍स देना होगा. मतलब 1,87,000 रुपये भुगतान करना होगा.

कैसे निकालते हैं इंडेक्‍सेशन?
इंडेक्सेशन निकालने के लिए प्रॉपर्टी बेचे गए वर्ष के कॉस्‍ट इंफ्लेशन इंडेक्‍स (CII) को प्रॉपर्टी खरीदी गए वर्ष के कॉस्‍ट इंफ्लेशन इंडेक्‍स (CII) से भाग देना होता है. जो भी अंक आता है, उसे कॉस्‍ट ऑफ एक्वीजन यानी प्रॉपर्टी खरीद रकम से गुणा करना होगा. फिर जाकर आपको Indexation मिल जाएगा. बता दें 2024-25 का CII 363 है.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

IND vs BAN Test, Stats Records: 13 टेस्ट, 8 सीरीज, 23 साल...भारत का बांग्लादेश के ख‍िलाफ टेस्ट में तूफानी रिकॉर्ड, आंकड़े चौंकाने वाले

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now