दिल्ली-मुंबई का कवच... दुश्मन देश का हर घातक हमला फेल कर देगा भारत का नया ब्रह्मास्त्र AD-1

4 1 22
Read Time5 Minute, 17 Second

दुनिया के सभी बड़े देशों के पास बैलिस्टिक मिसाइल हैं. जिनसे रासायनिक, जैविक, पारंपरिक या परमाणु हमला किया जा सकता है. भारत के पास भी ताकतवर बैलिस्टिक मिसाइलें हैं. पड़ोसी दुश्मन मुल्कों यानी चीन और पाकिस्तान के पास भी ये मिसाइलें हैं. लेकिन इनके मिसाइल हमले को बर्बाद करने के लिए भारत ने ब्रह्मास्त्र बना लिया है. उसके सफल परीक्षण भी कर लिए हैं. यानी एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल (ABM) इंटरसेप्टर.

इस ब्रह्मास्त्र का नाम है- बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम (BMDS). इसमें इस्तेमाल की गई इंटरसेप्टर मिसाइल का नाम है AD-1.यानी अब दुनिया की कोई भी बैलिस्टिक मिसाइल जिसकी रेंज 5000 किलोमीटर से ज्यादा है, उसे भारत की धरती पर गिरने से पहले ही वायुमंडल के ऊपर ही खत्म कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: AD-1 Interceptor Missile: DRDO ने पहले पृथ्वी-2 मिसाइल दागी, फिर किया इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण

DRDO, Interceptor Missile Test, Prithvi-2 Missile

ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (ITR) में इसका दूसरा परीक्षण हुआ. पहले पृथ्वी-2 बैलिस्टिक मिसाइल को दुश्मन की टारगेट मिसाइल बनाकर दागा गया. इसके बाद AD-1 इंटरसेप्टर मिसाइल को इस मिसाइल के पीछे छोड़ा गया. टारगेट मिसाइल को लॉन्च कॉम्प्लेक्स-4 धमरा से छोड़ा गया था. जबकि इंटरसेप्टर मिसाइल को लॉन्च कॉम्प्लेक्स-3 आईटीआर से छोड़ा गया था.

5 हजार km रेंज वाली बैलिस्टिक मिसाइलें हो जाएंगी नाकाम

Advertisement

यह इस मिसाइल का फेज-2 परीक्षण था. इंटरसेप्टर मिसाइल वो हथियार होता है, जो दुश्मन की आती हुई मिसाइल को हवा में बर्बाद करता है. यानी इंटरसेप्ट करता है. इस परीक्षण के बाद भारत अब उन देशों में शामिल हो चुका है, जिनके पास 5 हजार किलोमीटर या उससे ज्यादा रेंज वाली बैलिस्टिक मिसाइलों को रोकने की ताकत है. ये देश हैं- अमेरिका, रूस और इजरायल.

यह भी पढ़ें: अजरबैजान की LORA मिसाइल को टक्कर देने के लिए आर्मेनिया खरीद सकता है भारतीय मिसाइल प्रलय, जानिए दोनों मिसाइलों की ताकत

अब समझते हैं कि भारत का एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम क्या है?

डीआरडीओ ने देश के लिए स्वदेशी एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम बनाया है. उसके लिए राडार बनाए. देसी मिसाइलों का जखीरा खड़ा किया. साल 2006 में भारत PADE यानी पृथ्वी एयर डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण किया था. इसी में एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल को पृथ्वी एयर डिफेंस यानी PAD कहा गया.

DRDO, Interceptor Missile Test, Prithvi-2 Missile

PAD एक एक्सो-एटमॉस्फियरिक इंटरसेप्टर सिस्टम है. यानी AD-1 इंटरसेप्टर मिसाइल वायुमंडल के बाहर जाकर करीब 150 किलोमीटर की ऊंचाई पर दुश्मन की मिसाइल को खत्म कर देगा. दूसरा है एंडो-एटमॉस्फियरिक इंटरसेप्टर सिस्टम यानी वायुमंडल के नीचे 80 किलोमीटर की ऊंचाई पर दुश्मन मिसाइल को खत्म करना. ये दोनों ही ताकत भारत के पास मौजूद है.

Advertisement

6 दिसंबर 2007 को एडवांस्ड एयर डिफेंस (AAD) का सफल परीक्षण किया गया था. तब इंटरसेप्टर मिसाइल ने 30 किलोमीटर की ऊंचाई पर टारगेट मिसाइल को इंटरसेप्ट किया था. 27 अप्रैल 2014 को फिर से सफल परीक्षण किया गया. 15 मई 2016 को AAD का फिर से सफल परीक्षण किया गया.

यह भी पढ़ें: लद्दाख में तैनात SAMAR मिसाइल... चीन-PAK के हवाई हमलों को हवा में कर देगा नष्ट, जानिए ताकत

दिल्ली और मुंबई की सुरक्षा में तैनात हो सकती हैं ये मिसाइलें

8 जनवरी 2020 को भारतीय वायुसेना और डीआरडीओ ने भारत सरकार से दिल्ली और मुंबई को बैलिस्टिक मिसाइल के हमले से बचाने के लिए इंटरसेप्टर मिसाइलों को तैनात करने की अपील की थी. इन दोनों शहरों को सुरक्षा कवच देने के बाद अन्य प्रमुख शहरों और इलाकों को भी इन ब्रह्मास्त्रों से बचाने की योजना है.

DRDO, Interceptor Missile Test, Prithvi-2 Missile

कौन-कौन से इंटरसेप्टर सिस्टम हैं भारत की मिलिट्री के पास?

पहला... बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस के दो लेयर हैं. पहला वायुमंडल के नीचे और दूसरा इसके ऊपर. यानी 2000 किलोमीटर रेंज वाली दुश्मन की बैलिस्टिक मिसाइल को भारत की धरती से 15 से 25 किलोमीटर ऊपर और 80-100 किलोमीटर ऊपर ध्वस्त करने वाली मिसाइलें.
दूसरा... प्रोजेक्ट कुश... यानी रूस से हासिल S-400 की लेयर. यह 150,250, 350 और 400 किलोमीटर की ऊंचाई पर बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों को खत्म करने की ताकत रखता है.
तीसरा... आकाश एनजी और बराक-8 ये मिसाइलें हवा में आती दुश्मन की मिसाइलों को 70, 80 और 100 किलोमीटर की ऊंचाई पर खत्म कर सकती हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: समंदर से 50 फीट ऊपर उड़ते हुए यूक्रेन तक गई रूस की कैलिबर क्रूज मिसाइल... देखिए Video

DRDO, Interceptor Missile Test, Prithvi-2 Missile
चौथा... 25 से 30 किलोमीटर की ऊंचाई पर मार करने की क्षमता वाली आकाश मिसाइलों का लेयर.
पांचवां... सतह से हवा में मार करने वाले गन सिस्टम. जैसे NASAM-2. भारत ने इसके लिए VL-SRSAM बनाया है. यानी वर्टिकल लॉन्च- शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल.
छठा... फेज-1 के एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम वो इंटरसेप्टर मिसाइलें हैं, जो 2000 किलोमीटर रेंज की बैलिस्टिक मिसाइलों को हवा में खत्म कर सकती है. फेज-2 में ये रेंज बढ़कर 5000 किलोमीटर हो जाती है.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

IND vs BAN Test, Stats Records: 13 टेस्ट, 8 सीरीज, 23 साल...भारत का बांग्लादेश के ख‍िलाफ टेस्ट में तूफानी रिकॉर्ड, आंकड़े चौंकाने वाले

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now