पिता और ड्राइवर गिरफ्तार, लेकिन बेटा फरार... कौन है मुंबई हिट एंड रन केस का आरोपी मिहिर शाह

4 1 59
Read Time5 Minute, 17 Second

मुंबई के वर्ली में रविवार की सुबह करीब 5 बजे हिट एंड रन केस में एक महिला की मौत हो गई. जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल है. वर्ली पुलिस ने लंबी पूछताछ के बाद राजेश शाह और एक्सीडेंट के समय कार के अंदर मौजूद व्यक्ति राजर्षि बिदावर को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि राजेश शाह मिहिर शाह के पिता हैं, जबकि हादसे के बाद से ही मिहिर शाह फरार है. पुलिस के मुताबिक एक्सीडेंट के बाद मिहिर अपनी गर्लफ्रेंड के घर भी पहुंचा था. पुलिस ने मिहिर की गर्लफ्रेंस से भी पूछताछ की है. पुलिस ने बताया कि जिस BMW कार ने दंपति को टक्कर मारी, उस कार को मिहिर शाह ही चला रहा था. जानते हैं कौन है मिहिर शाह...

24 साल का मिहिर शाह शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के नेता राजेश शाह का बेटा है. मिहिर ने 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की है और उसके बाद आगे की पढ़ाई नहीं की. वह महाराष्ट्र में अपने पिता के निर्माण और रियल एस्टेट व्यवसाय में मदद कर रहा था. घटना के दौरान मिहिर शाह लग्जरी कार चला रहा था और उसके साथ राजर्षि बिदावर नामक व्यक्ति भी था, जिसे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.

Mihir Shah with his father and Shiv Sena (Shinde camp) leader Rajesh Shah.

हादसे के बाद बांद्रा ईस्ट इलाके के कलानगर में BMW कार लावारिस हालत में मिली थी. पुलिस के मुताबिक मिहिर ने ऑटो-रिक्शा से भागने से पहले अपनी कार बांद्रा में छोड़ दी थी. राजर्षि बिदावत भी ऑटो-रिक्शा लेकर दुर्घटना के बाद बोरीवली आ गया था.

हादसे के बादगर्लफ्रेंड के घर गया था मिहिर

शुरुआती जांच से पता चला है कि फरार होने से पहले मिहिर अपनी गर्लफ्रेंड के घर गया था, पुलिस उससे आरोपियों को शरण देने के लिए पूछताछ कर रही है. इस हादसे को लेकर शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता राजेश साहा को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. क्योंकि BMW कार उनके नाम पर रजिस्टर्ड थी.

Advertisement

इन धाराओं में केस दर्ज

मिहिर पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें 105 (गैर इरादतन हत्या), 281 (मानव जीवन को खतरे में डालने वाली लापरवाही से गाड़ी चलाना), 125-बी (जीवन और व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना), 238, 324 (4) (नुकसान और क्षति पहुंचाने वाली शरारत करना) शामिल हैं.

इस एंगल पर जांच कर रही पुलिस

पुलिस की जांच में ये सामने आया है कि हिट एंड रन केस से कुछ घंटे पहले मिहिर शाह अपने दोस्तों के साथ एक पब में गया था. हालांकि पब मालिक ने कहा कि मिहिर ने शराब नहीं पी थी, बल्कि उसने केवल रेड बुल पी थी. फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि घटना के समय मिहिर नशे में था या नहीं.

सीएम शिंदे बोले- कानून सबके लिए एक समान

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि कानून सबके लिए समान है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. सरकार हर मामले को एक ही नजरिए से देखती है. इस दुर्घटना के लिए कोई अलग नियम नहीं होगा. सब कुछ कानून के मुताबिक ही किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस किसी को नहीं बचाएगी. मुंबई दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. मैंने पुलिस विभाग से सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Deepawali 2024 kab hai: 31 अक्टूबर या 1 नवंबर, कब है दीपावली? जानें काशी के विद्वानों की क्या है राय

<

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now