दिल्ली ने दिल से तो मुंबई ने मोहब्बत से किया स्वागत... वर्ल्ड चैंपियंस बोले- थैंक्यू इंडिया!

<

4 1 16
Read Time5 Minute, 17 Second

दुनिया जीतकर चैंपियंस गुरुवार को वतन लौट आए. 13 साल बाद भारत ने क्रिकेट का कोई विश्वकप जीता है. यही कारण है कि टीम इंडिया का दिल्ली ने दिल्ली से तो मुबंई ने मोहब्बत से स्वागत किया. फैंस का ऐसा जज्बा देख वर्ल्ड चैंपियंस ने सभी को धन्यवाद कहा. वानखेड़े में खास आयोजन के बाद टीम को 125 करोड़ रुपये का चेक सौंपा गया. दरअसल, करीब 16 घंटा का सफर करके खिलाड़ी दिल्ली पहुंचे. यहां एयरपोर्ट पर हुए भव्य स्वागत से सभी की थकान छू मंतर हो गई. इसके बाद हिंद के सितारों ने पीएम से मुलाकात की और उनके साथ नाश्ता भी किया.

बूंदाबांदी के बीच इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बाहर निकले, तो सैकड़ों फैंस उनका उत्साह बढ़ाने के लिए उनके नाम के नारे लगा रहे थे और तिरंगा लहरा रहे थे। एयरपोर्ट पर फैंस का हुजूम था. चैंपियंस के स्वागत के लिए स्पेशल केक का इंतजाम था. टीम के कप्तान रोहित शर्मा और जयशाह ने केट काटा. फिर कारवां आगे बढ़ा. इंडिया-इंडिया के जयकारों के बीच एक-एक कर खिलाड़ी टीम बस में सवार हुए. होटल में माहौल और भी अलमस्त था. ढोल नगाड़े पहले से ही बज रहे थे. बस से उतरते ही कप्तान रोहित और सूर्यकुमार इसमें खो गए. दोनों ने जमकर भांगड़ा किया. होटल की लॉबी खचाखच भरी थी. मानों पूरी दिल्ली यहां समाने को आतुर थी. हर किसी की ख्वाहिश बस इतनी की वर्ल्ड चैंपियंस का दीदार हो जाए.

Advertisement

पीएम से की मुलाकात

इसके बाद सभी खिलाड़ी प्रधानमंत्री आवास के लिए रवाना हुए. सुबह साढे दस बजे के आसपास खिलाड़ी होटल से बाहर निकले और निकलते-निकलते कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान हार्दिक पांड्या, कोच राहुल द्रविड़ और प्लेयर ऑफ द फाइनल विराट ने होटल में रखे गए स्पेशल केक को भी काटा. फिर टीम पीएमओ पहुंची और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. खिलाड़ियों ने पीएम मोदी से अपने एक्सपीरियंस साझा किए. पीएम ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी. इसके बाद चैंपियंस मुंबई के लिए रवाना हुए.

मुंबई में भी जोरदार स्वागत हुआ

टीम इंडिया का मुंबई में भी जोरदार स्वागत हुआ. एयरपोर्ट पर भारतीय क्रिकेट टीम को वाटर सैल्यूट दिया गया. वहीं प्लेन से बाहर आने पर उनका माला पहनाकर स्वागत किया गया. फिर टीम इंडिया बस में सवार होकर विक्ट्री परेड के लिए निकली तो मुंबई ने हिंद के सितारों को सरमाथे पर बैठा लिया. चारों ओर इंडिया इंडिया की गूंज सुनाई दे रही थी. हर आदमी हर्ष और उल्लास में डूबा हुआ था. हर शख्स चियर्स कर रहा था. इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी भी नाचते गाते नजर आए. मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक में लाखों लोग चैंपियंस की झलक पाने के बेताब नजर आए. हल्की बारिश के बावजूद 3 किमी लंबी सड़क पर सिर्फ लोग ही नजर आ रहे थे. कोई पेड़ पर तो कोई छतों से खिलाड़ियों को देखना चाह रहा था.

Advertisement

यह ट्रॉफी पूरे देश के लिए है: रोहित शर्मा

वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा ने कहा कि सभी का शुक्रिया. जब से हम भारत आए हैं, तब से यह शानदार रहा है. यह ट्रॉफी पूरे देश के लिए है. प्रधानमंत्री से मिलना बहुत सम्मान की बात थी. टीम और बीसीसीआई की ओर से मैं सभी का शुक्रिया अदा करता हूं. मैं वाकई बहुत खुश और राहत महसूस कर रहा हूं. मुंबई कभी निराश नहीं करती. हमें बहुत बढ़िया स्वागत मिला. टीम की ओर से हम फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं. मैं बहुत बहुत खुश और राहत महसूस कर रहा हूं. रोहित ने अपने साथी हार्दिक पांड्या की भी प्रशंसा की. इस दौरान उत्साही भीड़ ने "हार्दिक, हार्दिक" के नारे लगाए. यहां हार्दिक भावुक होकर खड़े हुए और फैंस का अभिवादन किया.

रोहित ने पंड्या को किया सलाम

रोहित शर्मा ने अंतिम ओवर में हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा, "उन्हें सलाम." उन्होंने डेविड मिलर का कैच लेने के लिए सूर्यकुमार यादव की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि शॉट हवा के विपरीत खेला गया था, लेकिन स्काई ने हवा से कैच लपक लिया. रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप की जीत को पूरी टीम को समर्पित किया. उन्होंने कहा कि भारत की टी20 विश्व कप जीत टीम के प्रयास का नतीजा है. सभी ने भारत को ICC खिताब जिताने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया.

Advertisement

इन लड़कों ने जो किया, वह अविश्वसनीय: राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ ने कहा कि वे परिवार की तरह हैं. इन लड़कों ने जो किया है, वह अविश्वसनीय है. कड़ी मेहनत, लचीलापन, कभी हार न मानने वाला रवैया, लगातार बेहतर होने की कोशिश. रोहित शर्मा ने शानदार नेतृत्व किया. मैं इस प्यार को मिस करूंगा. आज हमने जो देखा वह अद्भुत है. ये प्रशंसक और लोग ही हैं जो क्रिकेट को खेल बनाते हैं. यह दुनिया का सबसे महान खेल है. मुझे यकीन नहीं था कि मैं 50 ओवर के विश्व कप के बाद खेलना जारी रखूंगा या नहीं. रोहित का फोन उठाना और कहना, "राहुल, चलो एक और मौका लेते हैं". बारबाडोस में जो मैंने अनुभव किया, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं. शायद मेरे जीवन में प्राप्त सबसे अच्छे फोन कॉल में से एक. निश्चित रूप से अच्छा. खत्म करने का शानदार तरीका. बहुत सी चीजें हैं जो मुझे याद आएंगी. लड़के, सपोर्ट स्टाफ. मैं आज यहां बाकी सपोर्ट स्टाफ की वजह से खड़ा हूं.

चार दिन बहुत उतार-चढ़ाव भरे रहे: विराट कोहली

विराट कोहली ने कहा कि स्टेडियम में आए सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद और हमने सड़कों पर जो देखा, वह कुछ ऐसा है जिसे मैं अपने जीवन में कभी नहीं भूल पाऊंगा. चार दिन बहुत उतार-चढ़ाव भरे रहे. हम जल्द से जल्द बारबाडोस से बाहर निकलना चाहते थे, भारत लौटना चाहते थे. जब से हम वापस आए हैं, जो कुछ हुआ है, वह अभूतपूर्व है. हमें यह भी लग रहा था कि क्या यह फिर से हाथ से निकल जाएगा. उन आखिरी पांच ओवरों में जो हुआ, वह वाकई खास था. मैं एक ऐसे खिलाड़ी का ज़िक्र करना चाहूंगा जिसने हमें बार-बार वापसी दिलाई, और उसने उन आखिरी दो ओवरों में जो किया, वह अभूतपूर्व था.

Advertisement

विराट ने कहा कि खेल के बाद मुझे लगा कि अब यही है. अब पीछे हटने का समय है. मुझे याद है जब मैंने वह विश्व कप जीता था. मैं उस समय सीनियर खिलाड़ियों की भावनाओं से जुड़ नहीं पाया था. मैं 22, 23 साल का था. लेकिन अब, यह एक अलग एहसास है. अब, इस स्थिति में होना. हम दोनों (रोहित) इतने लंबे समय से कोशिश कर रहे थे. एकमात्र उद्देश्य टीम को इतने लंबे समय तक आगे ले जाना था. वापसी के लिए इससे बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती. पिछली बार जब हम वानखेड़े में जीते थे, तो यह एक शानदार एहसास था. यहां खेलना बहुत पसंद है. यह पहली बार है जब मैंने रोहित को मैदान पर इतने सारे जज़्बात दिखाते हुए देखा है. मैं रो रहा था, वह रो रहा था.

विक्ट्री परेड के दौरान घुटन से बेहोश हुई लड़की

मुंबई में टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान भीड़ में एक लड़की घुटन से परेशान हो गई. सांस लेने में दिक्कत होने के कारण लड़की बेहोश हो गई. जिसे पुलिस ने रेस्क्यू किया. घटना की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें पुलिसकर्मी लड़की को कंधे पर ले जाते दिख रहे हैं. गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया का जोरदार स्वागत किया गया.

Advertisement

17 साल बाद खत्म हुआ सूखा

बता दें कि बारबाडोस में 29 जून को भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी-20 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता और फटाफट फॉर्मेट में 17 साल सूखा खत्म किया. देश के हर कोने में इस जीत के जश्न की अलग-अलग झलक दिखाई थी. वैसी ही तस्वीरें एक बार फिर मुंबई में दोहरा गई. फैंस के बीच से विक्ट्री परेड को पूरा करते हुए जब टीम इंडिया वानखेड़े स्टेडियम पहुंची तो वहां भी चाहने वाले का भीड़ नजर आई. तिरंगे के साथ टीम इंडिया का स्वागत हुआ. खिलाड़ियों के सम्मान का कार्यक्रम शुरू हुआ. ये सम्मान उस मान के लिए था, जो टीम इंडिया के दुनिया के फलक पर भारतीय क्रिकेट का बढ़ाया है.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

IND vs ZIM 2nd T20 Live : शतक लगाकर आउट हुए अभिषेक शर्मा... विशाल स्कोर की ओर अग्रसर भारत, रिंकू-ऋतुराज क्रीज पर

IND vs ZIM 2nd T20 Live Scorecard : भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया. टीम इंडिया को पहले मैच में 1

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now