वर्ल्ड चैम्पियन बनते ही 3 बड़े रिटायरमेंट... कोहली-रोहित के बाद जडेजा ने चौंकाया, जानें- क्यों छोड़ा T20 फॉर्मेट

4 1 17
Read Time5 Minute, 17 Second

Jadeja, Kohli, Rohit T20i Retirement Inside Story Explained: विराट कोहली ने 29 जून को जैसे ही टी20 वर्ल्ड कप का ख‍िताब जीता और 'प्लेयर ऑफ द मैच' को लेने पहुंचे उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया. इसके कुछ घंटे बाद रोहित शर्मा ने संन्यास लिया और अब आज (30 जून) रवींद्र जडेजा ने संन्यास लेने का फैसला कर लिया.

29 जून को करीब 11 बजे (भारतीय समयानुसार) किंग कोहली 'प्लेयर ऑफ द मैच' का ख‍िताब लेने पहुंचे तो विराट कोहली ने संन्यास लेने का फैसला किया. कोहली ने कहा कि वह अब टी20 फॉर्मेट में नहीं खेलेंगे, वह चाहते हैं कि अब यह जिम्मेदारी युवा संभाले.

इसके कुछ घंटे बाद रोहित शर्मा ने संन्यास लिया. रोहित ने मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने संन्यास का ऐलान किया. अब 30 जूनको करीब पांच बजे रवींद्र जडेजा भी संन्यास लेने का फैसला कर लिया. यानी कुल म‍िलाकर 17 घंटों के अंदर भारत के तीन दिग्गज ख‍िलाड़‍ियों ने टी20 फॉर्मेट में अलव‍िदा कह दिया.

जडेजा ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा- मैं भरे दिल से टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कहता कर रहा हूं. गर्व से सरपट दौड़ने वाले एक दृढ़ घोड़े की तरह, मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना बेस्ट दिया है और अन्य फॉर्मेट में भी ऐसा करना जारी रखूंगा. टी20 वर्ल्ड कप जीतना एक सपना सच होने जैसा था, यह मेरे टी20 इंटरनेशनल करियर का शिखर है. यादों और अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद.

Advertisement

क्या कोहली, जडेजा और रोहित ने सही समय पर लिया संन्यास?

अब सवाल यह उठा रहा है कि क्या इन तीनों ही ख‍िलाड़‍ियों ने सही समय पर संन्यास लिया है. रवींद्र जडेजा की उम्र इस समय 35, रोहित शर्मा की 37 तो विराट कोहली की उम्र 35 साल है. ऐसे में उम्र के इस पड़ाव में इन तीनों ही ख‍िलाड़‍ियों के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना थोड़ा मुश्क‍िल रहेगा. हालांकि विराट, जडेजा फ‍िटनेस के मामले में अब भी कई युवा ख‍िलाड़‍ियों से बीस हैं. रोहित की भी फ‍िटनेस उनकी उम्र के ल‍िहाज से ठीकठाक है.

लेकिन, वनडे क्रिकेट के ल‍िहाज से देखा जाए तो अगले साल यानी 2025 में ICC चैम्प‍ियंस ट्रॉफी जनवरी-फरवरी पाकिस्तान में होनी है. वहीं WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप) फाइनल जून 2025 में लॉर्ड्स में होगा. ऐसे में ये दो बड़े टूर्नामेंट वनडे और टेस्ट क्रिकेट के ल‍िहाज से बेहद अहम हैं. भारत 2 बार WTC फाइनल में पहुंचा है, लेकिन पहली बार न्यूजीलैंड (2021) से तो दूसरी बार ऑस्ट्रेल‍िया (2023) से हार मिली. वहीं ICC चैम्प‍ियंस ट्रॉफी भी भारत आख‍िरी बार 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था.

Advertisement

ऐसे में रोहित, कोहली और जडेजा न‍िश्च‍ित तौर पर चाहेंगे कि इन दोनों ही टूर्नामेंट में भी भारत को जीत द‍िलाए, ताकि यहां का जो ख‍िताबी सूखा पड़ा हुआ है, उसकी भरपाई हो सके. वैसे टी20 से संन्यास लेने की वजह इन तीनों ही ख‍िलाड़‍ियों ने खुद ही साफ की. इन तीनों ने खुद भी माना कि टी20 वर्ल्ड कप ख‍िताब जीतना उनका सपना था, जो पूरा हो गया है.

Rohit

रवींद्र जडेजा का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में प्रदर्शन रहा फ्लॉप

6 टी20 वर्ल्ड कप खेलने का अनुभव होने के बावजूद जडेजा इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कोई जादू नहीं दिखा पाए हैं. उन्होंने इस टी20 वर्ल्ड कप 2024 सीजन में अब तक 8 मैचों की 5 पारियों में11.66 के एवरेज और 159.09 की स्ट्राइक रेट से 35 रन बनाए. वहीं उनकी गेंदबाजी भी धमाकेदार नहीं रही. इस वर्ल्ड कप में जडेजा गेंदबाजी में भी कोई जलवा नहीं दिखा पाए.

उन्होंने कुल 14 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें सिर्फ 1 विकेट लिया. ओवरऑल 6 टी20 वर्ल्ड कप में जडेजा ने 30 मैच खेले, जिसमें बल्ले से 130 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने कुल 22 विकेट भी झटके हैं. जडेजा का यह वर्ल्ड कप आंकड़ों के ल‍िहाज से शानदार नहीं रहा.

Advertisement

विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप में 8 मैचों में 151 रन बनाए, इसमें फाइनल में खेली गई 76 रनों की पारी भी है. वहीं रोहित ने वर्ल्ड कप के 8 मैचों में 297 रन बनाए.

जडेजा का इंटरनेशनल कर‍ियर

जडेजा के टी20 के आंकड़ों की बात की जाए तो 74 मैचों में 54 विकेट लिए वहीं 515 रन बनाए. वहीं जडेजा के इस आंकड़े से उनके वनडे और टेस्ट के आंकड़े बेहतर हैं. 72 टेस्ट में रवींद्र जडेजा 3036 रन और 294 रन है. वहीं जडेजा ने 197 मैचों वनडे मैचों में 2756 रन बनाए हैं, जबक‍ि 22 विकेट झटके हैं. यानी एक बात तो साफ है कि जडेजा के आंकड़े कभी भी टी20 क्रिकेट के ल‍िहाज से बेहतर नहीं रहे हैं. यह भी एक वजह रही क‍ि उन्होंने खुद को इस फॉर्मेट से खुद को दूर कर ल‍िया.

jadeja

कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट कर‍ियर

विराट कोहली ने 113 टेस्ट में 49.15 के एवरेज और 29 शतक की बदौलत 8848 रन बनाए हैं. जबकि वनडे में कोहली का रिकॉर्ड तो तूफानी है, वह 292 वनडे मैचों में 13848 रन 58.67 के एवरेज और 50 शतक की बदौलत बनाए हैं. वहीं 125 टी20 मैचों में कोहली ने 4188 रन बनाए हैं. इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 9 विकेट हैं.

Advertisement

कोहली भी न‍िश्च‍ित तौर पर लॉन्गर फॉर्मेट वाले क्रिकेट पर फोकस करना चाहते हैं, वह वनडे वर्ल्ड कप के बाद कई टी20 टूर्नामेंट में भारत की ओर से नहीं खेले थे. वह खुद भी प्लान कर चुके थे क‍ि अब वो इस फॉर्मेट में नहीं खेलेंगे, 29 जून को उन्होंने भी यही कहा कि उनका टी20 से संन्यास कोई सीक्रेट नहीं था. यानी अब कोहली का म‍िशन टेस्ट और वनडे होगा, वहीं उनकी नजर सच‍िन तेंदुलकर के 100 शतक के र‍िकॉर्ड पर भी रहेगी.

रोहित शर्मा का इंटरनेशनल कर‍ियर
रोहित शर्मा ने 59 टेस्ट में 45.46 के एवरेज से 4137 रन बनाए हैं. वहीं हिटमैन 262 वनडे मैचों में 10709 रन 49.12 के एवरेज से बना चुके हैं. रोहित ने टी20 इंटरनेशनल कर‍ियर के 159 मैचों में 4231 रन बनाए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित के नाम 12 विकेट भी हैं.

कोहली काटी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
कुल टी20 मुकाबले: 125
रन बनाए: 4188
औसत: 48.69
स्ट्राइक रेट: 137.04
शतक: 1
फिफ्टी: 38
छक्के: 124
चौके: 369

रोहित का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
कुल टी20 मुकाबले: 159
रन बनाए: 4231
औसत: 32.05
स्ट्राइक रेट: 140.89
शतक: 5
फिफ्टी: 32
छक्के: 205
चौके: 383

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Gujarat: अहमदाबाद में कांग्रेस दफ्तर पर पत्थरबाजी, बजरंग दल और वीएचपी कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप; राहुल गांधी के बयान का जताया विरोध

एएनआई,अहमदाबाद।बीते सोमवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं को लेकर दिए गए बयान के बाद से ही राजनीति गर्मायी हुई है। राहुल गांधी के बयान पर सत्ता पक्ष के सभी मंत्रियों ने उन पर निशाना साधा है। राहुल गांधी के बयान के बाद कई

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now