Arshdeep Singh, IND vs ENG: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वो टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता टी20 मैच में मंगलवार (22 जनवरी) को हासिल की.
इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में 2 विकेट लेते ही अर्शदीप ने इतिहास रच दिया है. वो टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में युजवेंद्र चहल को पछाड़ दिया है, जिन्होंने 80 मैचों में 96 विकेट लिए. अर्शदीप ने 61वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की है.
100 विकेट लेने के बेहद करीब हैं अर्शदीप
इस रिकॉर्ड के मामले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और भुवनेश्वर कुमार काफी पीछे हैं. अब अर्शदीप ऐतिहासिक शतक के करीब पहुंच गए हैं. यानी वो टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने के बेहद करीब हैं. अब तक यह उपलब्धि कोई भी भारतीय हासिल नहीं कर सका है.
सबसे ज्यादा T20I विकेट लेने वाले भारतीय
97 विकेट - अर्शदीप सिंह (61 मैच)
96 विकेट - युजवेंद्र चहल (80)
90 विकेट - भुवनेश्वर कुमार (87)
89 विकेट - जसप्रीत बुमराह (70)
89 विकेट - हार्दिक पंड्या (110)
साल्ट और डकेट को आउट करके बनाया रिकॉर्ड
अर्शदीप सिंह कोलकाता मैच में इंग्लैंड टीम पर पूरी तरह हावी नजर आए. उन्होंने पहले ही ओवर में फिल साल्ट को अपना शिकार बनाया था. साल्ट को विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया.
इसके बाद पारी के तीसरे ओवर में बेन डकेट को रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट कराया. यह दूसरा विकेट लेते ही अर्शदीप ने यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
कोलकाता टी20 मैच में भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह.
इंग्लैंड की टीम: बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.