India vs England 1st T20 Playing 11: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मैदान पर उतरने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता टी20 मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया है. इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग-11 में 3 स्पिनर्स को जगह दी.
दरअसल, भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार (22 जनवरी) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है.
भारतीय प्लेइंग-11 में तीन स्पिनर्स को मौका
मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इंग्लैंड एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया था. जबकि टॉस के बाद भारतीय प्लेइंग-11 सामने आई.
भारतीय प्लेइंग-11 में शमी को शामिल नहीं किया. यह तेज गेंदबाज चोट सी ठीक होकर लौटे हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए आखिरी मुकाबला वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेला था. जबकि भारतीय प्लेइंग-11 में तीन स्पिनर अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया.
शमी ने वर्ल्ड कप के बाद कराई थी सर्जरी
34 साल के मोहम्मद शमी लगभग 14 महीने बाद भारतीय टीम में लौटे हैं. शमी ने 2023 के वर्ल्ड कप के बाद सर्जरी कराई थी. शमी बाएं घुटने में सूजन के कारण हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी जाने से चूक गए थे. हालांकि शमी ने इस दौरान घरेलू क्रिकेट खेलकर अपनी फिटनेस साबित की है.
भारतीय प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह.
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.