India Jersey For Champions Trophy 2025: अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 होनी है. यह टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत होगा. मगर इससे पहले यह सवाल काफी घूम रहा है कि भारतीय टीम की जर्सी पर मेजबान देश पाकिस्तान का नाम होगा या नहीं? इस पर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्पष्ट बयान दिया है.
पीटीआई के मुताबिक, बीसीसीआई के नए सचिव देवजीत सैकिया ने स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय बोर्ड चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान ICC के सभी नियमों का पालन करेगा. यानी उन्होंने यह क्लियर कर दिया है कि सभी टीमों की तरह भारतीय टीम की जर्सी पर भी पाकिस्तान का नाम होगा.
क्या कहा बीसीसीआई सचिव ने इस मामले में?
सैकिया ने से कहा, 'चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान बीसीसीआई जर्सी से जुड़े ICC के हर नियम का पालन करेगा. अन्य टीमें 'लोगो' और जर्सी से जुड़े नियमों के संबंध में जो भी करेंगी, हम उसका पूरी तरह से पालन करेंगे.'
हालांकि सैकिया ने यह नहीं बताया कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कप्तान के प्रेस कॉन्फ्रेंस और आधिकारिक फोटो शूट समेत ICC टूर्नामेंट के पूर्व कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जाएंगे या नहीं. उन्होंने कहा, 'रोहित शर्मा आईसीसी मीडिया कार्यक्रमों के लिए पाकिस्तान जाएंगे या नहीं, यह अभी भी तय नहीं है.'
चैम्पियंस ट्रॉफी में होंगे कुल 15 मैच
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे. टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं. उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है. सभी 8 टीमें अपने-अपने ग्रुप में 3-3 मुकाबले खेलेंगी.
इसके बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. पहला सेमीफाइनल दुबई, जबकि दूसरा लाहौर में होगा. इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में यदि कोई टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो वो टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेलेगी.
4 वेन्यू पर खेले जाएंगे सभी मुकाबले
चैम्पियंस ट्रॉफी के ये सभी 15 मुकाबले 4 वेन्यू पर खेले जाएंगे. इसमें 3 वेन्यू पाकिस्तान में होंगे. जबकि एक वेन्यू दुबई रहेगा. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में ही खेलेगी. यदि भारतीय टीम क्वालिफाई करती है, तो फाइनल भी दुबई में होगा. वरना खिताबी मुकाबला 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा.
सेमीफाइनल मैचों और फाइनलके लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है. पहला सेमीफाइनल दुबई में होगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में खेला जाएगा. एक सेमीफाइनल समेत 10 मुकाबले पाकिस्तान के 3 वेन्यू पर होंगे. यह तीनों वेन्यू लाहौर, कराची और रावलपिंडी हैं.
चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप
ग्रुप ए- पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप बी - दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड
चैम्पियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल...
19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च-फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.