IND vs AUS, Jasprit Bumrah- जसप्रीत बुमराह ने रचा इत‍िहास... झटके 200 टेस्ट विकेट, पहली बार हुआ ऐसा, सारे भारतीय सूरमा प‍िछड़े

4 1 10
Read Time5 Minute, 17 Second

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीचएमसीजी टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है.इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम नेअपनी पहली पारी में 474 रन बनाए. स्टीव स्मिथ ने नाबाद 140 रनों का योगदान दिया.जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 369 रनों का स्कोर बनाया. यानीपहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 105 रनों की लीड मिली. भारत की ओर से पहली पारी में नीतीश रेड्डी ने शानदार 114 रन बनाए.

जब दूसरी पारी शुरू हुई, तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने गदर काट दिया. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को एक के बाद एक के झटके दिए. इसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 91 रनों पर ही छह विकेट गंवा दिए. बुमराह ने इन छह में से चार विकेट लिए. इस दौरान बुमराह ने ट्रेविस हेड को नीतीश रेड्डी के हाथों कैच आउट कराकर इतिहास रच दिया. बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए.

बूम बूम बुमराह गेंदों के हिसाब से सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह ने मोहम्मद शमी को पछाड़ दिया, जिन्होंने 200 टेस्ट विकेट लेने के लिए9896 गेंदें फेंकी थीं. ओवरऑल जसप्रीत बुमराह इस मामले में चौथे नंबर पर हैं. बुमराह ने 200 टेस्ट विकेट लेने के लिए 8484 गेंदें ली हैं. वकार यूनुस (पाकिस्तान), डेल स्टेन (साउथ अफ्रीका) और कगिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका) बुमराह से इस मामले में आगे हैं.

Advertisement

सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट (गेंदों के हिसाब से)
7725 वकार यूनुस
7848 डेल स्टेन
8153 कगिसो रबाडा
8484 जसप्रीत बुमराह

देखा जाए तो टेस्ट मैचों के लिहाज से बुमराह सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. रवींद्र जडेजा ने भी 44वें टेस्ट में 200 विकेट पूरे किए थे. भारतीयों में केवल आर. अश्विन ही बुमराह से तेज 200 विकेट लेने में सफल रहे हैं. अश्विन ने 38वें टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल की थी.

इस मामले में बुमराह निकले सबसे आगे

200 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह का एवरेज सबसे बेहतर है. इस मामले में बुमराह ने वेस्टइंडीज के मैल्कम मार्शल, जोएल गार्नर और कर्टली एम्ब्रोस की तिकड़ी को भी पीछे छोड़ दिया. बुमराह ने अब तक 44 टेस्ट मैचों में 19.38*की औसत से 202* विकेट लिए हैं.

बेस्ट टेस्ट औसत (न्यूनतम 200 विकेट)
जसप्रीत बुमराह (भारत)- 202* विकेट (19.38श्रऔसत)
मैल्कम मार्शल (वेस्टइंडीज)- 376 विकेट (20.94 औसत)
जोएल गार्नर (वेस्टइंडीज)- 259 विकेट (20.97 औसत)
कर्टली एम्ब्रोस (वेस्टइंडीज)- 405 विकेट (20.99 औसत)
फ्रेड ट्रूमैन (इंग्लैंड)- 307 विकेट (21.57 औसत)
ग्लेन मैक्ग्राथ (ऑस्ट्रेलिया)- 563 विकेट (21.64 औसत)

MCG टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेलमार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.

Advertisement

MCG टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (व‍िकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी,रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर,आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

कुंभ की तैयारियों का आज जायजा लेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

News Flash 31 दिसंबर 2024

कुंभ की तैयारियों का आज जायजा लेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

Subscribe US Now