Jasprit Bumrah ICC Rankings- जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास... मेलबर्न टेस्ट से पहले ICC रैंकिंग में धमाल, अश्विन की बराबरी कर ली

4 1 7
Read Time5 Minute, 17 Second

Jasprit Bumrah ICC Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (25 दिसंबर) को ताजा रैंकिंग जारी की है. इसमें भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने धमाल मचाते हुए इतिहास रच दिया है. बुमराह आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज हैं. इसके अलावा उनके रेटिंग पॉइंट्स भी 900 पार हो गए हैं.

जसप्रीत बुमराह के रेटिंग पॉइंट्स भी 904 हो गए हैं. यह अपने आप में ऐतिहासिक रिकॉर्ड है. बुमराह इतने रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं. ओवरऑल वो दूसरे भारतीय गेंदबाज बने हैं. उन्होंने स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की बराबरी कर ली है.

ICC Test bowling rankings

गाबा टेस्ट में बुमराह ने झटके थे 9 विकेट

बता दें कि भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसका तीसरा मैच हाल ही में ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला गया था. यह टेस्ट ड्रॉ रहा था, जिसमें बुमराह ने पहली पारी में 76 रन देकर 6 विकेट झटके थे.

जबकि बुमराह ने गाबा टेस्ट की दूसरी पारी में 18 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे. इस धांसू प्रदर्शन का उन्हें बम्पर फायदा हुआ और उन्होंने 904 रेटिंग के साथ यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम कर दिया है. सीरीज के पहले टेस्ट में बुमराह ने 8 विकेट और दूसरे टेस्ट में 4 विकेट लिए थे.

Advertisement

अश्विन और जडेजा भी टॉप-10 में काबिज

गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. मगर अब भी वो आईसीसी रैंकिंग में पांचवें नंबर पर काबिज हैं. उनके 789 रेटिंग पॉइंट्स हैं. इनके बाद लिस्ट में तीसरे गेंदबाज स्पिनर रवींद्र जडेजा हैं, जिन्हें 4 पायदान का नुकसान हुआ है. वो अब 10वें नंबर पर फिसल गए हैं.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

पुणे: प्रो कबड्डी लीग सीज़न 11 के प्लेऑफ़ और फ़ाइनल आज से आयोजित किए जाएंगे

News Flash 26 दिसंबर 2024

पुणे: प्रो कबड्डी लीग सीज़न 11 के प्लेऑफ़ और फ़ाइनल आज से आयोजित किए जाएंगे

Subscribe US Now