IND vs AUS, Tanush Kotian- मेलबर्न टेस्ट से पहले भारतीय टीम में बड़ा फेरबदल... अश्विन की जगह इस खिलाड़ी की एंट्री

4 1 4
Read Time5 Minute, 17 Second

भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है, जहां वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के तहत मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है.दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. अब टेस्टसीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर (गुरुवार)से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG)में खेला जाना है.

... मुंबई के इस ऑलराउंडर की एंट्री

मेलबर्न टेस्ट से पहले भारतीय टीम से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. मुंबई के ऑलराउंडरतनुष कोटियन को इस सीरीज केबाकी दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. 26 साल के तनुष दाएं हाथ से ऑफ-स्पिन गेंदबाजी करते हैं. साथ ही वह अच्छे बल्लेबाज भी हैं. तनुष ने रविचंद्रन अश्विन की जगह ली है. अश्विन नेगाबा टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

तनुष कोटियन ने 2018-19 के रणजी सीजन के जरिए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. कोटियन ने अब तक 33प्रथम श्रेणी मैचोंमें 25.70के एवरेज से 101विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उन्होंने 3मौकों पर पारी में पांच विकेट लिए. बैटिंग की बात करें तो उन्होंने 41.21के एवरेज से 1525रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कोटियनने 2शतक और 13अर्धशतक लगाए हैं.

Advertisement

तनुष कोटियन ने 20लिस्ट-ए और 33 टी20 मुकाबले भी खेले हैं. लिस्ट-ए मैचों में कोटियन के नाम पर 43.60 की औसत से 20 विकेट दर्ज हैं. वहींटी20 मैचों में उन्होंने 20.03के एवरेज से 33विकेट झटके हैं. लिस्ट-ए मैचों में तनुष कोटियनने 90 और टी20 मैचों में 87रन बनाए हैं.

tanush
तनुष कोटियन, फोटो- PTI

रणजी ट्रॉफी 2023-24 के सीजन में तनुष ने तुषार देशपांडे के साथ मिलकर एक मेगा रिकॉर्ड बनाया था. बड़ौदा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में तनुषकोटियन (120*) और तुषार देशपांडे (123) ने नंबर 10 और नंबर 11 पोजीशन पर शतक जड़ा था. रणजी ट्रॉफी में पहली बार नंबर-10 और नंबर-11 के बल्लेबाजों ने शतक बनाया.

तनुष कोटियन का जन्म और पालन-पोषण मुंबई में हुआ. हालांकि, उनकी पारिवारिक जड़ें तटीय कर्नाटक में हैं. तनुष कोटियन केपिता करुणाकर और मां मल्लिका कोटियन उडुपी जिले के पंगाला से ताल्लुक रखते हैं. तनुष कोटियन मुंबई के लिए तो घरेलू क्रिकेट में खेलते ही हैं, वहीं वो भारत की अंडर 19 टीम से भी खेल चुके हैं. भारत-ए के हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वह टीम का हिस्सा थे.

भारतीय टीम का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियन.

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाईटीम: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड (उप-कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, म‍िचेल मार्श, झायरिचर्डसन, म‍िचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 116
जीत: 67
हार: 32
ड्रॉ: 17

मेलबर्न में भारत-ऑस्ट्रेलिया h2h
कुल टेस्ट मैच: 14
भारत जीता: 4
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
ड्रॉ: 2

टीम इंडियाका ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-8दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत)
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (ड्रॉ)
26-30 दिसंबर: चौथाटेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

हैदराबाद पुलिस का बड़ा दावा,अल्लू अर्जुन पर लगाए गंभीर आरोप;बोले- ‘हमारे पास वीडियो’

Hyderabad Police Reveals Details On Allu Arjun: तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को लेकर 4 दिसंबर को ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में नया खुलासा हुआ है. हैदराबाद पुलिस ने बताया कि इस हादसे में एक महिला की मौत की खबर मिलने बावजूद अभिनेत

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now