Champions Trophy 2025 Schedule: पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का खुलासा हो गया है. ऐसे में अब फैन्स के सामने यह भी साफ हो गया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला किस मैदान पर और कब खेला जाएगा.
चैम्पियंस ट्रॉफी अगले साल के शुरुआत में फरवरी और मार्च के बीच खेली जाएगी. ICC ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा. इसमें भारत अपने मैच किसी दूसरे देश में खेलेगा. हुआ भी कुछ ऐसा ही है.
पीटीआई की मानें तो भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. ऐसे में भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला भी इसी मैदान पर होना तय हो गया है. यदि भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है, तो चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल और फाइनल भी UAE में होना तय है.
नकवी और शेख के बीच हुई मुलाकात
विश्वसनीय सूत्र ने बताया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) 21 दिसंबर की रात को ही पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी और UAE के समकक्ष शेख नाहयान अल मुबारक के बीच एक बैठक हुई है. इसी में यह फैसला लिया गया है कि भारत के सभी मैच दुबई में होंगे.
शेख नाहयान मौजूदा समय में सिंध के घोटकी क्षेत्र में छुट्टियां मना रहे हैं. नकवी पाकिस्तान के गृह मंत्री भी है. उन्होंने शेख नाहयान के साथ मुलाकात कर पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के प्रशासनिक मामलों को अंतिम रूप दिया.
2028 तक ICC टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत होंगे
ICC ने गुरुवार (19 दिसंबर) को ही चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर एक बड़ा फैसला सुनाया था. उसने कहा था कि अब यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा. इसमें भारत अपने मैच किसी दूसरे देश में खेलेगा. क्रिकेट काउंसिल ने यह भी साफ किया है कि 2024 से 2027 के बीच होने वाले कुछ बड़े ICC टूर्नामेंट मेजबानी किसे दी जाएगी.
2025 में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप भी होना है, जिसकी मेजबानी भारत को दे दी गई है. जबकि 2026 में पुरुष टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. इस टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी भारत और श्रीलंका को संयुक्त रूप से दी गई है. इसका कारण है कि पाकिस्तान ने भी भारत में आईसीसी टूर्नामेंट या बाकी कोई भी मैच खेलने से इनकार कर दिया है. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम अपने मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी.
अपने बयान में यह भी साफ किया है कि 2028 तक भारत-पाकिस्तान में होने वाले सभी ICC टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत ही होंगे. आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2028 की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है. इसमें भी हाइब्रिड मॉडल लागू रहेगा. इसके बाद 2029-31 के दौरान ऑस्ट्रेलिया में भी एक सीनियर महिला टूर्नामेंट होना है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.