आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी. हालांकि ये टूर्नामेंट कहां पर होगा, इस पर सस्पेंस बरकरार है. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) पहले ही साफ कर चुका है कि वो अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेगा. अब चैम्पियंस ट्रॉफी के भविष्य पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) जल्द हीकोई बड़ा फैसला ले सकती है. इसी कड़ी में 29 नवंबर को आईसीसी की मीटिंग हुई थी.
आज भारत-पाकिस्तान की टक्कर
चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीचजरूर तनाव है.लेकिन क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान की बीचआज (30 नवंबर) फिर टक्कर होने जा रही है. दरअसल आज अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम पाकिस्तान से मुकाबला करने जा रही है. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला सुबह 10.30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
यह टूर्नामेंट 50 ओवर्स के फॉर्मेट में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारत को पाकिस्तान, जापान और मेजबान यूएई के साथ ग्रुप-बी में रखा गया है. जबकि गत चैम्पियन बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और नेपाल ग्रुप ए में हैं. प्रत्येक ग्रुप से टॉप- दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. सेमीफाइनल मुकाबले 6 दिसंबर को खेले जाएंगे.फिर फाइनल 8 दिसंबर को होगा. इस टूर्नामेंट के मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम और शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे हैं.
13 साल के वैभव सूर्यवंशी पर हैं निगाहें
मोहम्मद अमान की अगुआई वाली भारतीय टीम की कोशिश नौवीं बार अंडर-19 एशिया कप खिताब जीतने की है.इसके लिए सबसे पहलेउसे पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करना जरूरी होगा. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में सबकी निगाहें 13 साल के वैभव सूर्यवंशी पर होगी, जिन्होंने आईपीएल 2025 के मेगाऑक्शन में इतिहास रच दिया था.
यह भी पढ़ें: क्रिकेटर बनाने के लिए जमीन बेच दी, कुर्बानियों का दौर याद कर भावुक हुए पिता... कहानी वैभव सूर्यवंशी की
आपको बता दें कि भारत औरपाकिस्तान के बीचअंडर-19 एशिया कप मुकाबलेका टीवी पर प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क करेगा. वहीं मोबाइल और डेस्कटॉप यूजर्स सोनी लिव के जरिए इस मुकाबले का आनंद ले सकते हैं.
अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम: आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, सी आंद्रे सिद्धार्थ, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले (उपकप्तान), प्रणव पंत, हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), अनुराग कावड़े (विकेटकीपर), हार्दिक राज, मोहम्मद एनान, केपी कार्तिकेय, समर्थ नागराज, युद्धजीत गुहा, चेतन शर्मा, निखिल कुमार.
रिजर्व खिलाड़ी: साहिल पारख, नमन पुष्पक, अनमोलजीत सिंह, प्रणव राघवेंद्र, डी दीपेश.
अंडर-19 एशिया कपके लिए पाकिस्तानीटीम: साद बेग (कप्तान/विकेटकीपर), मोहम्मद अहमद, हारून अरशद, तैयब आरिफ, मोहम्मद हुजेफा, नवीद अहमद खान, हसन खान, शाहजेब खान, उस्मान खान, फहम-उल-हक, अली रजा, मोहम्मद रियाजुल्लाह, अब्दुल सुभान, फरहान यूसुफ , उमर जैब
भारतीय अंडर-19 टीम का कार्यक्रम
30 नवंबर: भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई.
दो दिसंबर: भारत बनाम जापान, शारजाह.
चार दिसंबर: भारत बनाम यूएई, शारजाह.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.