ICC Meeting for Champions Trophy- आज घुटनों पर आएगा पाकिस्तान? चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर ICC की मीटिंग में होगा बड़ा फैसला

4 1 1
Read Time5 Minute, 17 Second

ICC Board Meeting for Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल और वेन्यू को लेकर अब तक कुछ साफ नहीं हो पाया है. BCCI ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है. ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) हाइब्रिड मॉडल को लेकर विचार कर रहा है.

मगर दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारत और ICC को तगड़ा झटका दिया है. पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल रिजेक्ट कर दिया है. यानी की भारत जो अपने मैच पाकिस्तान से बाहर खेलने वाला था उसे मानने से PCB ने इनकार कर दिया है.

चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर ICC की बैठक आज

यदि पाकिस्तान अपने स्टांस पर अडिग रहता है, तो आईसीसी के पास टूर्नामेंट शिफ्ट करने का भी एक ऑप्शन रहेगा. इन सभी मामलों को सुलझाने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) आज (29 नवंबर) एक अहम बैठक कर रहा है.

इस मीटिंग में मैच शेड्यूल को लेकर अहम फैसला लिया जा सकता है. फिर इसका ऐलान हो सकता है. इसी बैठक में तय किया जाएगा कि चैम्पियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल के तहत कराया जाएगा या नहीं. या फिर उसे दूसरे देश में शिफ्ट किया जा सकता है.

Advertisement

इस मीटिंग में जितने भी बोर्ड मेंबर्स हैं वो सभी शामिल होंगे. पाकिस्तान में भी इस वक्त हालात ठीक नहीं है और पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी भी इसपर ध्यान दे रहे हैं. बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर लगातार तैयारी कर रहा है और स्टेडियम्स का काम तकरीबन पूरा हो चुका है.

हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं पाकिस्तान

जबकि भारत सरकार ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है. BCCI ने ICC को बता दिया है कि वो टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत खेलेंगे. मगर यहां एक पेंच फंसता दिखाई दे रहा है. यह पेंच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फंसाया है.

PCB ने मीटिंग के एक दिन पहले ही ICC से साफ कह दिया है कि बोर्ड मीटिंग में हाइब्रिड मॉडल के ऑप्शन पर बिल्कुल भी चर्चा नहीं की जाए. पीसीबी चैम्पियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल के तरह नहीं खेलना चाहता है.

एक सूत्र ने PTI से कहा, 'मैं पुष्टि कर सकता हूं कि पीसीबी ने कुछ घंटे पहले आईसीसी को बताया है कि टूर्नामेंट का हाइब्रिड मॉडल स्वीकार्य नहीं है.' पाकिस्तान बोर्ड का मानना है कि हाइब्रिड मॉडल में खेलने का मतलब भारत को तरजीह देना होगा. सूत्रों की मानें तो 2031 वनडे वर्ल्ड कप पर भी खतरा मंडरा सकता है. यह वर्ल्ड कप भारत-बांग्लादेश के संयुक्त मेजबानी में होगा.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Delhi Capitals IPL 2025 Captain: केएल राहुल नहीं होंगे द‍िल्ली कैप‍िटल्स के कप्तान? टीम माल‍िक पार्थ ज‍िंदल ने खत्म किया सस्पेंस

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now