Jasprit Bumrah No. 1 Test Bowler- जसप्रीत बुमराह फ‍िर बने नंबर 1 गेंदबाज, यशस्वी जायसवाल ने भी ICC रैकिंग में मचाई तबाही, कोहली को बंपर फायदा

4 1 6
Read Time5 Minute, 17 Second

Jasprit Bumrah, Yashasvi Jaiswal, Virat kohli Rankings: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ टेस्ट में 295 रनों की जीत के बाद ताजा आईसीसी रैंकिंग (ICC Rankings) में टीम इंड‍िया के ख‍िलाड़‍ियों को बड़ा फायदा हुआ है. बुधवार को जारी हुई रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह फिर से नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं. वहीं यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को भी इस रैकिंग में फायदा हुआ है.

पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत के स्टार गेंदबाज बुमराह ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंगदोबारा हासिल की है. वह नवीनतम आईसीसी पुरुष टेस्ट गेंदबाज रैंकिंग में फिर से नंबर 1 खिलाड़ी बन गए हैं.

ICC Rankings

बुमराह ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप सीरीज के तहत हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में भारत की 295 रनों से जीत के दौरान 8 विकेट चटकाए. वह मुकाबले में 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे. इस प्रदर्शन के कारण बुमराह ने अपनी पुरानी रैकिंग से दो पायदान की छलांग लगाई. उन्होंने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ दिया. इस तरह वह फ‍िर से आईसीसी रैंकिंग की टेस्ट गेंदबाजी में स‍िंहासन पर काबिजहो गए हैं.

बुमराह पहली बार फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट में 9 (6+3) विकेट लेने के बाद शीर्ष पर पहुंचे थे. इसके बाद वो अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में फिर से टॉप पर आ गए थे, लेकिन हाल के हफ्तों में कगिसो रबाडा ने उन्हें पीछे छोड़ दिया था.

Advertisement

मोहम्मद सिराज को भी ICC रैंकिंग में फायदा
टीम इंड‍िया के एक और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी रैकिंग में फायदा हुआ है. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट चटकाए थे. इसकी बदौलत वह तीन स्थान का सुधार कर 25वीं पोजीशन पर पहुंच गए हैं.

ICC Rankings
जो रूट को पछाड़ेंगे यशस्वी जायसवाल
इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी जो रूट अभी भी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर 1 बने हुए हैं. लेकिन उनको यशस्वी जायसवाल अब रैकिंग में चुनौती दे रहे हैं. अब यशस्वी जायसवाल ताजा रैकिंग में नंबर 2 टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा था. जो पर्थ टेस्ट में टर्न‍िंग प्वाइंट साबित हुआ था. इस ऐत‍िहास‍िक पारी की बदौलत ही वह दो स्थान की बढ़त के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए. वहीं, उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग प्वाइंट 825 भी हासिल किए, जोकि जो रूट के 78 रेटिंग प्वाइंट से कुछ ही पीछे है.

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज तर्रार बल्लेबाज ट्रेविस हेड पर्थ में 89 रनों की पारी के बाद तीन पायदान ऊपर 10वीं पोजीशन पर आ गए हैं. वहीं, विराट कोहली अपने 30वें टेस्ट शतक के बाद नौ पायदान ऊपर 13वीं पोजीशन पर आ गए हैं. भारत की जोड़ी रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन टेस्ट ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में टॉप 2 पोजीशन पर कायम हैं. हालांकि दोनों में से कोई भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में नहीं खेला था.

Advertisement

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

जब बैठक में समय से पहले पहुंच गए सीएम योगी, प्रोटोकॉल में बदलाव से अधिकारियों में मच गई खलबली

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, चित्रकूट। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कलेक्ट्रेट में होने वाली समीक्षा बैठक में कई अधिकारी समय से नहीं पहुंचे हैं। कारण रहा कि उनके प्रोटोकॉल में कई बार परिवर्तन हुआ और मुख्यमंत्री निर्धारित समय से पहले ही कलेक्ट्रेट

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now