Navjot Sidhu Wife Recovery From Cancer- नीम-हल्दी से कैंसर को हराया... नवजोत सिंह सिद्धु ने बताया कैसे पत्नी को मौत के मुंह से वापस लाए

4 1 3
Read Time5 Minute, 17 Second

Navjot Singh Sidhu Wife Recovery From Cancer: पूर्व क्रिकेटर, राजनेता और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धु की पत्नी नवजोत कौर सिद्धु ने कैंसर को पूरी तरह से हरा दिया है. उन्हें नवजोत कौर मेटास्टेसिस (दुर्लभ कैंसर) से जूझ रहीं थीं. अब उन्होंने इसे पूरी तरह हरा दिया है और वो कैंसर फ्री हो गई हैं.

इस बात की जानकारी नवजोत सिंह सिद्धु ने दी है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि कैंसर को हराया जा सकता है. इससे डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि कैंसर को हराने के लिए लाइफस्टाइल बदलने की जरूरत होती है. सिद्धु ने कहा कि लाइफस्टाइल बदलकर नीम-हल्दी और नीबू से 40 दिन में कैंसर को हराया है.

डॉक्टर ने कहा था 5 प्रतिशत भी चांस नहीं

सिद्धु ने कहा, 'आज मुझे गर्व हो रहा है कि पत्नी पूरी तरह कैंसर से फ्री हो गई है. डॉक्टर ने कहा था कि इसके तो 5 प्रतिशत भी चांस नहीं हैं. मेटास्टेसिस (दुर्लभ कैंसर) स्किन में आ गया है. एक ऑन्कोलॉजिस्ट (कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर) मेरे दोस्त का बेटा अमेरिका से आया. उसने कहा कोई चांस नहीं. मैंने रिसर्च की थी. उसके जो कॉमन डिनोमिनेटर थे. मैंने अपनी बेटी को कहा बेटा हम यह डाइट शुरू करेंगे. आप विश्वास नहीं करोगे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का सबसे बड़ा कारण यह है. स्टेज-4 कैंसर... डॉक्टर ने 3 प्रतिशत चांस कहा था. किस तरह से वहां से 40 दिन में वापस आए.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'जब लोग कहते हैं कि करोड़ों रुपये लगता है. मुझे यह बताइए कि नीम के पत्तों पर क्या पैसे. कच्ची हल्दी पर क्या पैसे. नींबू और सेव के सिरके पर क्या पैसे. कैंसर को अगर गैप दो खाने में... शुगर नहीं दो... कार्बोहाइड्रेट (रोटी) नहीं दो, तो कैंसर के सेल्स खुद ब खुद मरने लग जाएंगे. शाम होने से पहले खाना खाया 6, 6.30 बजे तक और सुबह 10 बजे नीबू पानी से शुरू करो. 10-11 घंटे बाद 10-12 नीम के पत्ते और इसमें कोई पैसे नहीं लगते.'

'जो इलाज कैंसर का वही इलाज फैटी लीवर का'

नवजोत सिंह सिद्धु ने आगे कहा, 'मैं सबको बोलना चाहता हूं कि ये ग्रेड-4 (स्टेज-4) से ये (पत्नी) 40 दिन में वापस आ गई थी. मुझ पर विश्वास करो, मैं अपने बहन-भाइयों से यह कहना चाहता हूं कि कैंसर को हराया जा सकता है. अगर आप अपने लाइफस्टाइल को बदलें तो जो इलाज कैंसर का है वही इलाज फैटी लीवर का भी है.'

सिद्धु ने अपनी बात रखते हुए नारियल और उसके पानी को भी जरूरी बताया है. उन्होंने कहा, 'जो डाइट इसने (पत्नी) ली, वही मैंने भी ली और मेरा फैटी लीवर खत्म हो गया. मैंने 25 किलो वजन घटाया है. लोग मुझे जवान कहने लगे हैं. मैं भी मलिका पुखराज का गाना लगाकर सुन लेता हूं, अभी तो मैं जवान हूं'

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

IIT Delhi Vacancy: आईआईटी दिल्ली ने लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर पद पर मांगे आवेदन, ₹75000 सैलरी

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now