Vaibhav Suryavanshi IPL 2025 Real age- क्या 13 साल के IPL ख‍िलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने उम्र को लेकर फर्जीवाड़ा किया? प‍िता ने दिया जवाब

4 1 3
Read Time5 Minute, 17 Second

Vaibhav Suryavanshi IPL 2025 Real age: आईपीएल के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) में बिहार के 13 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स (RR)ने 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा, लेकिन इसी बीचउनकी असली उम्र को लेकर सवाल उठ रहेहैं. इसी पूरे मसले पर उनके पिता संजीव सूर्यवंशी ने जवाब दिया है.

वैभव की असली उम्र पर उपजे विवादके बारे में उनके पिता संजीव सूर्यवंशी से पूछे जाने पर कि वह (वैभव) 15 साल के हैं...यह सुनते ही पिता ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया.पीटीआई से बात करते हुए संजीव सूर्यवंशी ने कहा, 'जब वह साढ़े 8 साल का था, तो उसने पहली बार 'बीसीसीआई बोन' टेस्ट दिया था. वह पहले ही भारत के लिए अंडर-19 खेल चुका है. हमें किसी से डर नहीं है. वह फिर से 'एज टेस्ट' से गुजर सकता है.'

वैभव को बचपन से ही क्रिकेट के प्रति लगाव थावैभव का जन्म समस्तीपुर जिले के मोतीपुर में हुआ. पांच साल की उम्र से ही वैभव को उनके पिता संजीवनेट प्रैक्टिस कराने लगे. वैभव के पिता ने इसके लिए घर पर ही नेट लगवाया. फिर वैभव ने समस्तीपुर की क्रिकेट एकेडमी में दाखिला लिया. इसके बाद वैभव ने पटना के जीसस एकडेमी में मनीष ओझा से ट्रेनिंग ली है.

Advertisement

प‍िता संजीव सूर्यवंशी हुए भावुक....
संजीव वैभव सूर्यवंशी के आईपीएल में नीलामी के बाद बेहद भावुक नजर आए. उन्होंने कहा अपने 10 वर्षीय बेटे वैभव की क्रिकेट के सपने को पूरा करने के लिए अपनी खेती की जमीन बेची. पर संजीव जो बिहार के समस्तीपुर शहर से 15 किलोमीटर दूर अपने पैतृक गांव मोतीपुर में खेती की जमीन के मालिक हैं.

vaibhav

संजीव नेकहा, 'वह अब सिर्फ हमारा बेटा नहीं, बल्कि पूरे बिहार का बेटा है.' वैभव इस समय अंडर-19 एशिया कप के लिए दुबई में है. उन्होंने कठिनाइयों के दिनों को याद किया. मेरे बेटे ने कड़ी मेहनत की है. 8 साल की उम्र में उसने अंडर-16 डिस्ट्रिक्ट ट्रायल में बेहतरीन प्रदर्शन किया. मैं उसे क्रिकेट कोचिंग के लिए समस्तीपुर ले जाता था और फिर वापस ले आता था.'

IPL

पर‍िवार ने केक काटकर मनाया जश्न

सऊदी अरब में आईपीएल के दो दिवसीय खिलाड़ी के नीलामी में समस्तीपुर जिले के ताजपुर निवासी वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 10 लाख रुपए खरीदने के बाद समस्तीपुर में उसके पिता और परिवार के सदस्यों ने केक काटकर जश्न मनाया. वैभव के आईपीएल में बिकने के बाद वैभव के घर मे जश्न का माहौल बन गया.उसके पिता संजीव सूर्यवंशी मां बड़ा भाई छोटा भाई के साथ साथी उमेश कौशिक सौरभ गुप्ता ने केक काटकर जश्न को मनाया.

Advertisement

राहुल द्रव‍िड़ ने वैभव सूर्यवंशी के बारे में क्या कहा?
वहीं राहुल द्रव‍िड़ ने आईपीएल द्वारा जारी वीडियो में कहा- मुझे लगता है कि उसमें शानदार स्क्ल‍िस हैं, उसके डेवलपेंट में हम उसको बेहतरीन माहौल दे सकते हैं. वह हमारे ट्रायल के लिएआया था और उसे देखकर हमें बहुत खुशी हुई. ऑक्शन में सूर्यवंशी का बेसप्राइज 30 लाख रुपये था और दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बोली लगाई. राजस्थान ने दिल्ली को पछाड़कर इस खिलाड़ी को खरीदा.

सूर्यवंशी ने हाल ही में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ भारत अंडर-19 टीम के लिए युवा टेस्ट में शतक जमाया था और वह यह श्रेय हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने.सूर्यवंशी ने उस मैच में 62 गेंदों में 104 रन बनाएथे.

उन्होंने राजस्थान के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शनिवार को बिहार के लिए टी20 क्रिकेट में पदार्पण करके छह गेंद में 13 रन बनाए. जूनियर सर्किट पर चर्चा में रहे सूर्यवंशी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कोई बड़ी पारी नहीं खेली है.उन्होंने पांच मैचों में 10 की औसत से रन बनाये हैं.

सूर्यवंशी ने मुंबई के खिलाफ 2023.24 रणजी ट्रॉफी सत्र में पदार्पण किया, जब आधिकारिक रिकॉर्ड में उनकी उम्र 12 वर्ष 284 दिन थी, जिससे वह टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बने. उन्होंने 12 वर्ष की उम्र में बिहार के लिए वीनू मांकड़ ट्रॉफी खेलकर पांच मैचों में 400 के करीब रन बनाए थे.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

तेलंगाना में जातिगत सर्वेक्षण का 92 प्रतिशत काम पूरा: रेवंत रेड्डी

News Flash 25 नवंबर 2024

तेलंगाना में जातिगत सर्वेक्षण का 92 प्रतिशत काम पूरा: रेवंत रेड्डी

Subscribe US Now