IND vs AUS Perth Test, Stats- संयोग अभी जिंदा है... पर्थ में जसप्रीत बुमराह ने कायम रखी ये परंपरा, पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया

4 1 3
Read Time5 Minute, 17 Second

भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होने वाले टेस्ट मैच में 'टॉस है असली बॉस' वाली परंपरा कायम रही. भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इस मुकाबले को रिकॉर्ड 295 रनों से जीत दर्ज की. जो भारत की रनों के ल‍िहाज से सबसे बड़ी जीत रही.

कुल मिलाकर अब तक यहां 5 टेस्ट मैच हुए हैं, यहां जब भी जो टीम टॉस जीतती है. उसने हर बार बल्लेबाजी चुनी है. हर बार वही टीम जीती है, जो पहले यहां बल्लेबाजी करती है. वहीं ऑस्ट्रेल‍िया की टीम को यहां पहली बार हार देखने को मिली.

इससे पूर्व ऑप्टस स्टेडियम में अब तक कुल 4 टेस्ट मैच हुए हैं. जहां हर बार ऑस्ट्रेल‍िया की टीम ने टॉस जीता है. खास बात यह है कि हर बार टॉस जीतकर कंगारू टीम ने यहां पहले बल्लेबाजी करने का ही निर्णय लिया था. लेकिन इस बार उनको हार मिली.

2018 में हुआ था पर्थ के ऑप्टस में पहला मैच...
साल 2018 में पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में सबसे पहला कोई टेस्ट मैच खेला गया था. जहां भारत को 146 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. उस मुकाबले में नाथन लॉयन ने 8 विकेट लेकर टीम इंड‍िया की कमर तोड़ दी थी. इसके बाद दिसंबर 2019 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच यहां टेस्ट मैच हुआ. तब भी ऑस्ट्रेल‍िया ने इस टेस्ट मैच को 296 रनों से जीता था.

Advertisement

यहां तीसरा टेस्ट मैच वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच 30 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच हुआ. तब भी यहां ऑस्ट्रेल‍िया को व‍िजय मिली. वहीं 14 से 17 दिसंबर 2023 के दरम्यान पाकिस्तान संग ऑस्ट्रेल‍िया ने टेस्ट मैच खेला. जहां ऑस्ट्रेल‍िया ने 360 रनों से व‍िस्फोटक जीत दर्ज की.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में क्या हुआ?
पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की. इस मैच मैच भारतीय टीम 150 रनों पर सिमट गई थी.पहली पारी में नीतीश कुमार रेड्डी 41 रनों के साथ भारतीय टीम के सबसे बड़े स्कोरर रहे. जबक‍ि जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेल‍िया की ओर से 4 व‍िकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे.

वहीं ऑस्ट्रेल‍िया टीम की पहली पारी जब 104 रनों पर आउट हुई तो म‍िचेल स्टार्क (26) हाइएस्ट स्कोरर थे. जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में ऑस्ट्रेल‍िया के सबसे ज्यादा 5 व‍िकेट झटके. यहीं से भारत की जीत की इबारत तय हुई, उन्हीं के कारण भारत को 46 रनों की अहम बढ़त म‍िली.इस मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेल‍िया की पहली दो पार‍ियों में सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने निकाले.

पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल (161) विराट कोहली (171)ने शानदार शतकीय पारी खेलीं.कोहली के टेस्ट करियर का ये 30वां और इस साल इंटरनेशनल मैचों में पहला शतक रहा. केएल राहुल (77) ने ओपन‍िंग में जायसवाल के साथ 201 रनों की ऐत‍िहास‍िक पार्टनरश‍िप की. इसकी बदौलत भारतीय टीम ने 487/6 बनाकर पारी घोष‍ित की थी.जिसके बाद ऑस्ट्रेल‍िया टीम दूसरी पारी में शुरुआत में ही लड़खड़ा गई.

Advertisement

534 रनों का टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत दूसरी पारी में बेहद खराब रही. डेब्यूटेंट नाथन मैकस्वीनी अपना खाता भी नहीं खोल सके और पारी के पहले ही ओवर में बुमराह का शिकार बने. फिर नाइटवाचमैन पैटकमिंस (2) को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन लौटाया. तीसरे दिन का आखिरी विकेट मार्नस लाबुशेन (3)के रूप में गिरा, जो बुमराह का शिकार बने.

चौथे द‍िन जब खेल ऑस्ट्रेल‍िया ने 12/3 से शुरू किया. इसके बाद मोहम्मद स‍िराज ने उस्मान ख्वाजा(4) को द‍िन के दूसरे ही ओवर मेंचलता कर द‍िया. इस तरह ऑस्ट्रेल‍िया को 17 रन के स्कोर पर चौथा झटका लगा. इसके बाद स्टीव स्म‍िथ (17)और ट्रेव‍िस हेड ने 67 रनों की चौथे व‍िकेट के ल‍िए पार्टनरश‍िप की. लेकिन जब यह जोड़ी खतरनाक लग रही थी, तभी स‍िराज ने 79 के स्कोर पर स्म‍िथ को ऋषभ पंतके हाथों को कैच आउट करवा द‍िया.

फ‍िर ट्रेव‍िस हेड (89) को बुमराह ने 161/6 के स्कोर पर आउट किया.. इसके कुछ देर बाद ही म‍िचेल मार्श (47) रन पर आउट हुए. इस तरह ऑस्ट्रेल‍िया को सातवां झटका लगा. मार्श नीतीश रेड्डी का टेस्ट क्रिकेट में पहला व‍िकेट बने. 227 के स्कोर म‍िचेल स्टार्क (12) वॉश‍िंगटन सुंदरकी फ‍िरकी में फंसकर आउट हुए. जो ऑस्ट्रेल‍िया टीम का आठवां झटका था. इसके बाद नाथन लायन भी इसी ओवर में 0 पर आउट हो गए. एलेक्स कैरी ऑस्ट्रेल‍ियन टीम की ओर से आउट होने वाले वाले आख‍िरी बल्लेबाज रहे. इस तरह भारत की जीत म‍िल गई. दूसरी पारी में भारत की ओर बुमराह, स‍िराज ने 3-3 और वॉश‍िंगटन सुंदर ने 2 व‍िकेट लिए. वहीं हर्ष‍ित राणा और नीतीश रेड्डी को 1-1 सफलता म‍िली.

Advertisement

भारत की ऑस्ट्रेल‍िया में बड़ी जीत...
पर्थ की इस जीत 295 रनों की जीत से पहले भारत नेऑस्ट्रेल‍िया कोउसके घर में 222 रनों से मात दी थी. 1977 में मेलबर्न टेस्ट में तब ऑस्ट्रेलियाई टीम 387 रनों के लक्ष्य के आगे 164 रनों पर ढेर हो गईथी. भारत के स्पिन दिग्गज भगवत चंद्रशेखर (6 विकेट) और बिशन सिंह बेदी (4 विकेट) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को समेटा था. भारतीय टीम ने पिछले 2 दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया है. इस बार हैट्रिक का मौका है. इस 'महासीरीज' में कुल 5 मैच खेले जाने हैं. सीरीज का अगला टेस्ट अब 6 द‍िसंबर से एड‍िलेड में होगा.

ऑस्ट्रेलिया में भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत
1. 295 रनों से, पर्थ ऑप्टस स्टेड‍ियम, 2024
2: 222 रनों से, मेलबर्न, 1977
3: 137 रनों से, मेलबर्न, 2018
4: 72 रनों से, वाका, 2008
5: 59 रनों से, मेलबर्न, 1981

पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (व‍िकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज

पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), म‍िचेलस्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड

Advertisement

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर 2024 - जनवरी 2025)
22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ : भारत ने पहला मैच 295 रनों से जीता
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथाटेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवांटेस्ट, सिडनी

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के घर के पास हुई फायरिंग, मचा हड़कंप; जांच में जुटे पुलिस अधिकारी

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, फरीदाबाद। फरीदाबाद में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के घर के पास सड़क पर कार सवार युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कारतूस का एक खोखा बरामद किया है।

element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("embedded_videos doc_video posrel_mini")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("ytp-title-channel-logo")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("doc_video")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("dm-video")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("posrel_mini")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("related_videos")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("relativeNews")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("thumb_img")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("related-full")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("lazy-hidden")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("js-also-read")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("wdt_top_comments")) .forEach(element => element.remove()); //Array.from(document.getElementsByClassName("twitter-tweet-rendered")) // .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("pageadd custom_second_para")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("newbyeline")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("article_content_img")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("parent_also_read")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("wp-block-embed")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("read-story-article")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("desk-ad-bg-container")) .forEach(element => element.remove()); $( 'p:empty' ).remove(); $('p').each(function() { const $this = $(this); if($this.html().replace(/\s| /g, '').length === 0) $this.remove(); });

Subscribe US Now