IPL 2025 Mega Auction Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन के लिए दो दिवसीय मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ था. इस दौरान सभी 10 टीमों ने 639.15 करोड़ रुपये खर्च कर कुल 182 खिलाड़ी खरीदे.इस बार ऑक्शन में कई बड़ी बातें रही हैं.
इस मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों ने चौंकाया है, तो कुछ ने ऐसा इतिहास रचा है जो शायद ही कभी टूट पाएगा. इस लिस्ट में स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत का नाम भी है, जिन्होंने इतिहास रच दिया. आइए जानते हैं IPL मेगा ऑक्शन की 5 बड़ी बातें...
ऋषभ पंत IPL इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बने
मेगा ऑक्शन के पहले दिन सभी की नजरें स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर थीं. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने धांसू बोली लगाकर 27 करोड़ रुपये में खरीदा. अब पंत आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.
पंत ने पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कप्तानी की थी. उन्हें दिल्ली टीम ने रिटेन नहीं किया था. ऐसे में पंत 2016 के बाद पहली बार ऑक्शन में उतरे. ऋषभ पंत की बोली जब 20.75 करोड़ रुपये तक पहुंची, तब दिल्ली कैपिटल्स ने RTM कार्ड का इस्तेमाल किया. हालांकि लखनऊ ने इस बोली को 27 करोड़ कर दिया. दिल्ली ने फिर पंत के लिए RTM करने में रुचि नहीं दिखाई. इस तरह पंत को लखनऊ ने खरीदा.
श्रेयस और वेंकटेश ने भी सभी को चौंकाया
इस बार मेगा ऑक्शन में जिन 2 खिलाड़ियों ने सभी को चौंकाया है, वो श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर हैं. पहले दिन तीसरी बोली स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पर लगी और उन्होंने धूम मचा दी. उनके लिए दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने जमकर बोली लगाई.
आखिर में पंजाब टीम ने 26.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीद लिया. इस तरह श्रेयस IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे. मगर अगले 20 मिनट के अंदर ही ऋषभ पंत ने उनका यह रिकॉर्ड तोड़ दिया.
इसके इतर दूसरा नाम वेंकटेश अय्यर का रहा, जिन्होंने सभी को चौंकाया है. स्टार ओपनर और ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने धमाल मचा दिया. उन्हें खरीदने के लिए बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पूरी ताकत लगा दी.
केकेआर ने वेंकटेश को 23.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा. बता दें कि यह स्टार प्लेयर पिछले सीजन तक केकेआर टीम के लिए ही खेल रहा था. मगर इस बार केकेआर ने वेंकटेश को रिटेन नहीं किया था. ऐसे में वेंकटेश को नीलामी में खरीदने के लिए केकेआर को पूरी ताकत लगानी पड़ गई.
चहल और अर्शदीप ने भी रच दिया इतिहास
मेगा ऑक्शन में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इतिहास रच दिया है. इस बार नीलामी में सबसे पहली बोली अर्शदीप पर लगी थी. उन्हें पंजाब किंग्स (PBKS) ने राइट टू मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल कर 18 करोड़ रुपये में खरीद लिया. इस तरह अर्शदीप IPL इतिहास के सबसे महंगे भारतीयतेज गेंदबाज बन गए हैं.
कुछ देर बाद चहल भी 18 करोड़ रुपये में बिके. इनको भी पंजाब किंग्स ने18 करोड़ रुपये में खरीदा. इस तरह चहल IPL इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले भारतीयस्पिनर बन गए हैं. बता दें किचहल पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स में थे, जिन्हें 6.50 करोड़ रुपये मिल रहे थे.
13 साल का ये क्रिकेटर बन गया करोड़पति
मेगा ऑक्शन में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने भी धमाल मचाया. नीलामी में वो करोड़पति बन गए हैं. वैभव इस बार IPL मेगा ऑक्शन में उतरने वाले सबसे युवा क्रिकेटर रहे. उनकी बेस प्राइस 30 लाख रुपये थी. मगर उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीद लिया.
वैभव का जन्म 27 मार्च 2011 को समस्तीपुर जिले के मोतीपुर में हुआ. उनकी मौजूदा उम्र 13 साल और 243 दिन (25 नवंबर 2024)है. वैभव बिहार के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू इस साल जनवरी में मुंबई के खिलाफ किया था.
वॉर्नर-शार्दुल समेत कई दिग्गज नहीं बिके
इस बार मेगा ऑक्शन में ऐसे कई धुरंधर अनसोल्ड रहे हैं, जिनकी उम्मीद फैन्स और दिग्गजों ने भी नहीं की थी. सनराइजर्स हैदराबाद को 2016 सीजन में चैम्पियन बनाने वाले कप्तान डेविड वॉर्नर को इस बार किसी ने नहीं खरीदा. उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, पीयूष चावला, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, शाई होप, मुजीब उर रहमान, अकील हुसैन, आदिल रशीद और केशव महाराज को भी किसी ने नहीं खरीदा.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.