IPL Mega Auction Day 2: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन का आज (25 नवंबर) दूसरा दिन है. अब दूसरे दिन 25 नवंबर (सोमवार) को ऑक्शन होगा, जिसमें अधिकतम 132 खिलाड़ी बिकेंगे. इन्हें खरीदने के लिए सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 173.55 करोड़ रुपये बचे हैं. आईपीएल की मेगा नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा में हो रही है.
काव्या मारन की सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के दिन 6 खिलाड़ी खरीदे, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर आज (25 नवंबर) भुवनेश्वर कुमार के लिए खास डिमांड हुई.
मेगा नीलामी के पहले दिन 24 नवंबर (रविवार) को देशी और विदेशी खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हुई. इस दौरान 72 खिलाड़ी बिके. लेकिन भुवनेश्वर कुमार के लिए सोशल मीडिया पर एक अलग ट्रेंड चला, उनके समर्थन में फैन्स ने जमकर कई ट्वीट किए. फैन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद टीम की मालकिन औरCEO काव्या मारन से डिमांड की कि वह भुवनेश्वर कुमार को टीम में लेकर आएं.
34 साल के भुवनेश्वर कुमार पर SRH (सनराइजर्स हैदराबाद) ने 4 करोड़ 20 लाख लाख रुपए खर्च किया था. लेकिन SRH ने उनको नीलामी से पहले रिलीज कर दिया. अब भुवनेश्नर कुमार का आईपीएल 2025 ऑक्शन में बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए है.
मोहम्मद शमी (भारत)- 10 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद (बेस प्राइस- 2 करोड़)
ईशान किशन (भारत)- 11.25 करोड़,सनराइजर्स हैदराबाद (बेस प्राइस- 2 करोड़)
राहुल चाहर (भारत)- 3.20 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद (बेस प्राइस- 1 करोड़)
एडम जाम्पा (ऑस्ट्रेलिया)- 2.40 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद (बेस प्राइस- 2 करोड़)
अभिनव मनोहर (भारत)- 3.20 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद(बेस प्राइस- 30लाख)
सिमरजीत सिंह (भारत)- 1.50 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद(बेस प्राइस- 30 लाख)
देखें भुवनेश्वर कुमार के समर्थन में ये मीम्स
सनराइजर्स हैदराबाद ने इन खिलाड़ियों को आईपीएल ऑक्शन में खरीदा
SRH ने आईपीएल 2025 के लिए लिए इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 के लिए पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इनमें हेनरिक क्लासेन (23 करोड़), पैट कमिंस (18 करोड़), अभिषेक शर्मा (14 करोड़), ट्रेविस हेड (14 करोड़), नीतीश रेड्डी (6 करोड़) शामिल हैं.
नीलामी के दूसरे दिन इन खिलाड़ियों पर नजर
वहीं कुछ खिलाड़ियों को निराशा भी हाथ लगी. वैसे आज भुवनेश्वर कुमार, फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन फिलिप्स, सैम करन, केन विलियमसन, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, लॉकी फर्ग्युसन, टिम डेविड, विल जैक्स, नवीन उल हक, स्टीव स्मिथ, नीतीश राणा और अजिंक्य रहाणे जैसे बड़े स्टार नीलामी में उतरेंगे.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.